Shri Hanuman Chalisa Siddhi Sadhana : श्री हनुमान चालीसा को सिद्ध कैसे करें जानें पूरी विधि यह तो आप सब पहले से जानते होगे जी कलयुग में बहुत जल्द खुश होने वाले भगवान श्री हनुमान जी है। श्री हनुमान जी को प्रसन्न करना बहुत सरल व आसन है। श्री हनुमान जी का राह मात्र चलते उनका नाम स्मरण करने मात्र से ही सारे संकट व बाधाये दूर हो जाते हैं। इसलिए यंहा हम आपको श्री हनुमान चालीसा सिद्ध साधना विधिपूर्वक बताने जा रहे जिससे आप श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। जिसे अपनाने से वर्तमान युग में Shri Hanuman Chalisa Siddhi Sadhana तुरंत फल देती है।
हनुमान चालीसा सिद्धि साधना कब करें
श्री हनुमान चालीसा सिद्धि आप किसी भी शुभ मुहूर्त या शुक्ल पक्ष के मंगलवार या श्री हनुमान जयंती की रात्रि 9 बजे के बाद कर सकते हैं।
श्री हनुमान चालीसा सिद्धि साधना सामग्री
श्री हनुमान मूर्ति या प्रतिमा या सिद्ध हनुमान यंत्र, धूपबत्ती, चमेली या शुद्ध घी दीपक, 100 आक या गुलाब पुष्प।
हनुमान चालीसा सिद्धि साधना पूजा विधि
Shri Hanuman Chalisa Siddhi Sadhana : सबसे पहले साधक स्नान आदि से निवृत होकर साफ़ लाल वस्त्र धारण करके अपने घर के पूजा स्थल मे उस स्थान की साफ सफाई करके गोमूत्र और गंगाजल मिलाकर पूरे पूजा स्थल के कमरे में छिड़ककर उसको पवित्र कर ले। उसके बाद उत्तरमुखी होकर लाल आसान पर बैठकर अपने सामने एक चौकी रखकर उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछाए और भगवान श्री हनुमान जी की मूर्ति या प्रतिमा या सिद्ध यंत्र स्थापित करें। फिर उसके बाद पंचोपचार विधि से पूजन करें। और धुप, दीप, चावल, पुष्प से भगवान श्री हनुमान जी को अर्पित करके Shri Hanuman Chalisa Siddhi Sadhana करने का संकल्प ले।
श्री हनुमान चालीसा सिद्धि साधना सकंल्प विधि
Shri Hanuman Chalisa Siddhi Sadhana : श्री हनुमान चालीसा सिद्धि साधना शुरू करने से पहले सकंल्प लें। संकल्प करने से पहले हाथों में जल, फूल व चावल लें। सकंल्प में जिस दिन पूजन कर रहे हैं उस वर्ष, उस वार, तिथि उस जगह और अपने नाम को लेकर अपनी इच्छा बोलें। अब हाथों में लिए गए जल को जमीन पर छोड़ दें।
जैसे आप 19/11/2017 को श्री हनुमान जी का पूजन किया जाना है। तो इस प्रकार संकल्प लें। मैं (अपना स्वयं का नाम बोलें ) विक्रम संवत् 2074 को, मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को, अनुराधा नक्षत्र में, भारत देश के राजस्थान राज्य के जयपुर में अपने स्वयं के घर (जंहा आप पूजन कर रहे हो उस स्थान का नाम लें) में श्री हनुमान चालीसा सिद्धि साधना कर रहा हूं।
श्री हनुमान साधना ध्यान मंत्र
इसके बाद दोनों हाथ जोड़कर श्री हनुमान जी का ध्यान करके पूजन करें।
अतुलितबलधामं स्वर्ण शैलाभ देहम
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं
रघुपतिप्रियभक्तं वातात्मजं नमामि।।
Shri Hanuman Chalisa Siddhi Sadhana कैसे करें
ऊपर दिया गया पूजन सम्पन्न करके श्री हनुमान चालीसा का जाप शुरू कर दे। साधक को उसी रात्रि में श्री हनुमान चालीसा का 100 बार पाठ करना है। और हर एक बार श्री हनुमान चालीसा पाठ पूर्ण होने पर एक पुष्प श्री हनुमान जी को या को या यंत्र को समर्पित करे। इस प्रकार से 100 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने पर 100 पुष्प समर्पित करने चाहिए। 100 श्री हनुमान चालीसा पाठ पुरे होने पर साधक को दिए गए दिए मंत्र “रां रामाय नमः” की एक माला का जाप करें।
उसके बाद फिर साधक को श्री हनुमान जी को भोग में गुड़ और चने का भोग लगाये। इस प्रकार यह श्री हनुमान चालीसा सिद्धि साधना प्रयोग पूर्ण होता है। फिर साधक को दूसरे दिन अर्पित पुष्पों को जल में या पीपल में विसर्जन कर दे।
वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े