
Shri Hanuman Ji Ke Chamatkari Upay : हनुमान जी के इन 7 चमत्कारी उपाय को करने से ये सब परेशानी होगी दूर आज हम आपको श्री हनुमान के कुछ अचूक टोटके बताने जा रहे है, इन्हें आप करके अपने जीवन को बहुत हद तक सुखी बना सकते है। हम यहां आपको आपके जीवन में चल रही परेशानी के हनुमान जी के चमत्कारी उपाय उपाय बताये जा रहे हैं। हमारे द्वारा बताये जा रहे इस Shri Hanuman Ji Ke Chamatkari Upay के उपाय को पढ़कर आप भी अपने जीवन से जुडी कुछ समस्या से मुक्ति पा सकते हैं।
कार्य सफलता के हनुमान जी के चमत्कारी उपाय
किसी भी श्री हनुमान मंदिर में अपने साथ एक नींबू और 4 लौंग लेकर जाएं। इसके बाद मंदिर में हनुमानजी के सामने नींबू के ऊपर चारों लौंग अर्पित करें। फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें या हनुमानजी के मंत्रों का जप करें। मंत्र जप के बाद हनुमानजी से सफलता की कामना करें और इस नींबू को अपने साथ ही रख लें। बताये Hanuman Ji Ke Chamatkari Upay के अनुसार नींबू के प्रभाव से आपके कार्य में सफलता मिलने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी।
बाधा मुक्ति के हनुमान जी के चमत्कारी उपाय
बाधा मुक्ति के लिए एक नारियल लेकर किसी हनुमान मंदिर जाएं। मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा के सामने नारियल को अपने सिर पर से सात बार वार लें। इसके साथ हनुमान चालीसा का जप करते रहें। सिर पर नारियल वारने के बाद इसे हनुमानजी के सामने फोड़ दें। इस Hanuman Ji Ke Chamatkari Upay से आपकी सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी। नोटः इस उपाय को अकेले में करें और उपाय के संबंध में किसी अन्य व्यक्ति से चर्चा न करें। हनुमान जयंती पर इस उपाय के साथ ही बजरंग बली को पुष्प-हार और प्रसाद भी अर्पित करें।
परेशानी दूर करने के हनुमान जी के चमत्कारी उपाय
परेशानी दूर करने के लिए आपको हर रात हनुमान जी के सामने एक विशेष दीपक जलाना है। रात में किसी हनुमान मंदिर जाएं और वहां प्रतिमा के सामने में चौमुखा दीपक लगाएं। चौमुखा दीपक यानी दीपक चारों ओर से जलाना है। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। यह Hanuman Ji Ke Chamatkari Upay को प्रतिदिन करेंगे तो बहुत ही जल्द बड़ी-बड़ी परेशानियां भी आसानी से दूर हो जाएंगी।
सर दर्द से मुक्ति पाने के हनुमान जी के चमत्कारी उपाय
यदि आप लाल स्याही से मंगलवार को भोज पत्र पर ये श्री हनुमान जी के दिए हुए बारह नाम लिखकर मंगलवार के ही दिन ताबीज बांधने से कभी सिरदर्द नहीं होगा। गले या बाजू में ताम्बे का ताबीज ज्यादा उत्तम है। श्री हनुमान जी के बारह नाम : 1. ॐ हनुमान, 2. ॐ अंजनी सुत, 3. ॐ वायु पुत्र, 4. ॐ महाबल, 5. ॐ रामेष्ठ, 6. ॐ फाल्गुण सखा, 7. ॐ पिंगाक्ष, 8. ॐ अमित विक्रम, 9. ॐ उदधिक्रमण, 10. ॐ सीता शोक विनाशन, 11. ॐ लक्ष्मण प्राण दाता, 12. ॐ दशग्रीव दर्पहा। बताये अनुसार Hanuman Ji Ke Chamatkari Upay को करने से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।
धन प्राप्ति के हनुमान जी के चमत्कारी उपाय
यदि आपके जीवन में धन संबधित परेशानी चल रही हो तो Hanuman Ji Ke Chamatkari Upay अनुसार यदि हर रोज रात के समय श्री हनुमान जी के सामने तेल का दीपक लगाये तो जातक का बुरा समय बहुत जल्द बदल जाता है और उससे धन संबंधी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं।
परीक्षा में सफलता प्राप्ति के हनुमान जी के चमत्कारी उपाय
परीक्षा में अच्छे नंबर पाने की कामना करना चाहते हो तो मंगलवार वाले दिन श्री हनुमान जी को तिकोना झंडा चढ़ाना चाहिए।
प्राणों के संकट दूर करने के हनुमान जी के चमत्कारी उपाय
यदि आपके प्राणों पर किसी भी तरह का संकट आ रहा है तो हमारे अनुसार Hanuman Ji Ke Chamatkari Upay को मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी के मंदिर में जाकर मंदिर के कलश पर लाल रंग का त्रिकोण पताका लगाये।
श्री हनुमान जी के सामने शनिवार की रात को चौमुखा दीपक लगाएं. यह एक बहुत ही छोटा लेकिन Hanuman Ji Ke Chamatkari Upay है. ऐसा नियमित रूप से करने पर आपके घर-परिवार की सभी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं।
वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े