WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Surya Grah Ke Shaktishali Upay 2025: For Success, Job, Confidence & Health | सूर्य ग्रह के उपाय 2025: मिलेगा राजयोग जैसा सुख

सूर्य ग्रह के उपाय 2025: मिलेगा राजयोग जैसा सुख Surya Grah Ke Shaktishali Upay 2025: For Success, Job, Confidence & Health आज हम आपको सूर्य ग्रह के उपाय बताने जा रहे हैं। सूर्य ग्रह के उपाय को करके आप सूर्य ग्रह के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं।

बताये जा रहे उपाय को आपको सूर्य जब अशुभ प्रभाव दे रहा हो या सूर्य आपकी कुंडली में नीच या अशुभ भाव में हो या सूर्य की दशा व अन्तर्दशा या गोचर में अशुभ परिणाम दे रहा हो जब बताये जा रहे सूर्य के उपाय को करने चाहिए। Free Upay.in द्वारा बताये जा रहे सूर्य ग्रह के उपाय (Surya Grah Ke Upay & Surya Grah Ke Shaktishali Upay) को पढ़कर आप भी बहुत आसन तरीक़े से सूर्य ग्रह से हो रही परेशानी को दूर कर सकोंगे।

सूर्य देव के उपाय 2025: अर्घ्य, पूजन व नियम | Surya Grah Ke Upay in Hindi: Dosh Nivaran & Mantra Guide

हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।

हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

Surya Grah Ke Shaktishali Upay in Hindi
Surya Grah Ke Shaktishali Upay in Hindi

आज सूर्य ग्रह के उपाय 2025: श्रेष्ठ समय व मंत्र | Surya Grah Ke Upay in Hindi: Remedies, Mantra & Vidhi

सूर्य ग्रह के उपाय 2025 | Surya Grah Ke Upay 2025 | Surya Grah Ke Totke 2025

☀️ सूर्य ग्रह की अशुभता को दूर करने के लिए जातक को बहते जल में 9 खड़ी बादाम भी बहाना शुभ रहता है।

☀️ सूर्य ग्रह की अशुभता दूर करने के लिए जातक को 11 अथवा 21 रविवार तक लगातार कमल के लाल फूलों को श्री गणेश जी भगवान पर चढ़ाना चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह के ख़राब होने पर जातक को लाल हकीक का पत्थर धारण करना चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह की अशुभता दूर करने के लिए जातक को शराब, तम्बाकू, मांसादि तामसिक भोजन से परहेज रखना चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह की अशुभता दूर करने के लिए जातक को अपने घर में लाल गुलाब के फूलों का गुलदस्ता रखना चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह की अशुभता दूर करने के लिए जातक को लाल गाय को रविवार के दिन दोपहर के समय दोनों हाथों में गेहूँ भरकर खिलाने चाहिए। पर ध्यान रखें की गेहूँ को जमीन पर नहीं डालकर खिलाएं।

☀️ सूर्य ग्रह की अशुभता दूर करने के लिए जातक को रविवार के दिन का उपवास रखना चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह की अशुभता दूर करने के लिए जातक को आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह को अनुकूल करने के लिए जातक को पीतल के बर्तनों का सर्वदा प्रयोग करना चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह को अनुकूल करने के लिए जातक को इलाइची, साठी चावल, खास, मधु, कमल,अमलतास, कुमकुम, मैनसिल और देवदार मिला कर सात रविवार तक स्नान करें अथवा कनेर, महुआ के पुष्प तथा सुगन्धवाला सबका चूर्ण मिलाकर रविवार के दिन स्नान करना चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह को अनुकूल करने के लिए जातक को हरिवंश पुराण की कथा पढ़े या सुननी चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह को अनुकूल करने के लिए जातक को ताम्बे के चकोर टुकड़े पर केसर का तिलक लगाकर गुलाबी वस्त्र में लपेटकर रविवार को पूर्ण दिशा में जाकर सूर्योदय के समय सुनसान स्थान में दबाना चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह को अनुकूल करने के लिए जातक को ग्यारह रविवार तक सूर्य स्नान करना चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह को अनुकूल करने के लिए जातक को सोने या ताम्बे की अँगूठी में माणिक्य को विधिवत धारण करना चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह को अनुकूल करने के लिए जातक को अपने पिता जी की सेवा करनी चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह को अनुकूल करने के लिए जातक को प्रत्येक कार्य का प्रारंभ करने से पहले मीठा खाएं।

☀️ सूर्य ग्रह खराब होने पर जातक को सूर्य सम्बन्धित वस्तुओं का दान करना चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह खराब होने पर जातक को प्रात: उठकर सूर्य नमस्कार करना चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह खराब होने पर जातक को सूर्य यन्त्र की स्थापना करनी चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह खराब होने पर जातक को जेब में ताम्बे के टुकड़े 27 दिन तक रखने चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह खराब होने पर जातक को अपना चरित्र एवं चाल चलन ठीक रखना चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह खराब होने पर आत्मबल बढ़ाना व धन प्राप्ति के लिए माणिक्य युक्त सूर्य यंत्र स्वर्ण धातु में धारण करना चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह खराब होने पर जातक को रविवार को तेल, नमक तथा अदरक का सेवन कदापि नहीं करना चाहिए।

☀️ सूर्य ग्रह खराब होने पर जातक को श्री विष्णु जी की आराधना करनी चाहिए।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Call Us Now
WhatsApp
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept