Maa Skandamata Puja Vidhi Navratri 5th Day 2025 : नवरात्रि के पांचवे दिन ऐसे करें देवी स्कंदमाता की पूजा किसका लगाये माँ को भोग

Maa Skandamata Puja Vidhi Navratri 5th Day 2025 : नवरात्रि के पांचवे दिन ऐसे करें देवी स्कंदमाता की पूजा किसका लगाये माँ को भोग माँ दुर्गा का पांचवां स्वरूप है नवरात्रि में पांचवें दिन देवी को स्कंदमाता के रूप में पूजा की जाती है कहा जाता है कि इनकी पूजा से जीवन में सुख और शांति आती है स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता होने के कारण भी इन्हें स्कंदमाता नाम से जाना जाता है भगवान स्कंद देवासुर संग्राम में देवताओं के सेनापति थे।

Maa Skandamata Puja Vidhi Navratri 5th Day 2025
Maa Skandamata Puja Vidhi Navratri 5th Day 2025

Maa Skandamata Puja Vidhi Navratri 5th Day 2025 : नवरात्रि के पांचवे दिन ऐसे करें देवी स्कंदमाता की पूजा किसका लगाये माँ को भोग मान्यता है कि इनकी पूजा से संतान सुख की भी प्राप्ति होती है देवी के इस स्वरूप में भगवान स्‍कंद बालरूप में माता की गोद में विराजमान हैं।

स्कंदमाता पूजा विधि

माँ स्‍कंदमाता की पूजा करने से पहले जातक को जल्दी उठकर नित्य कर्म से निवृत होकर स्नान करके साफ वस्त्र धारण करके माँ स्‍कंदमाता की फोटो या प्रतिमा स्थापित करके यदि प्रतिमा नही है तो आप माँ पार्वती की प्रतिमा की भी पूजा कर सकते हैं माँ स्‍कंदमाता देवी को पंचामृत (दूध, दही, शर्करा, घृत, व मधु) से स्नान करायें और उन्हें कुमकुम लगाकर नैवेद्य अर्पित करें।

उसके बाद नीचे बताये गये स्कंदमाता पूजा मंत्र की एक माला का जाप करके स्कंदमाता माता की कथा, दुर्गा चालीसा, दुर्गा स्तुति और दुर्गा स्तोत्र का पाठ करें फिर माता स्कंदमाता की घी व कपूर से आरती करें फिर अंत में माँ स्कंदमाता को केले का भोग और केसर की खीर का भोग लगाकर स्कंदमाता पूजा समापन करें।

माँ स्कंदमाता पूजा मंत्र

ॐ देवी स्कन्दमातायै नमः॥

माता स्कंदमाता का भोग

पंचमी तिथि पर माँ स्कंदमाता देवी को केले और केसर की खीर का भोग लगाये और उसका दान करने से साधक के परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।

माता स्कंदमाता पूजा के लाभ व फायदे

मां स्कंदमाता देवी की उपासना करने से व्यक्ति के परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। स्कंदमाता पूजा से साधक की समस्त इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं।

संतान प्राप्ति के लिए माँ स्कंदमाता की पूजा विधि

पंचमी तिथि की अधिष्ठात्री देवी स्कन्द माता हैं जिन जातकों के संतान प्राप्ति में परेशानी हो रही हो तो वह माता की पूजा अर्चना करके नीचे बताये गये मंत्र का जाप करें।

‘ॐ स्कन्दमात्रै नम:।।’

Maa Skandamata Puja Vidhi Navratri 5th Day 2025 Check

10 साल उपाय के साथ लाल किताब कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: यहां क्लिक करें

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: यहां क्लिक करें

नवरात्रि संबधित जानकारी के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप्स से: यहां से जुड़ें

Leave a Comment