Maa Katyayani Puja Vidhi Navratri 6th Day 2025 : नवरात्रि के छठवें दिन ऐसे करें देवी कात्यायनी की पूजा मिलती है रोग-शोक से मुक्ति

Maa Katyayani Puja Vidhi Navratri 6th Day 2025 : नवरात्रि के छठवें दिन ऐसे करें देवी कात्यायनी की पूजा मिलती है रोग-शोक से मुक्ति माँ दुर्गा का छठा स्वरूप है नवरात्रि में छठे दिन देवी को कात्यायनी के रूप में पूजा की जाती है कहा जाता है कि इनकी पूजा साधक को अपनी सभी इंद्रियों को वश में करने की शक्ति प्राप्त होती है।

Maa Katyayani Puja Vidhi Navratri 6th Day 2025
Maa Katyayani Puja Vidhi Navratri 6th Day 2025

Maa Katyayani Puja Vidhi Navratri 6th Day 2025 : नवरात्रि के छठवें दिन ऐसे करें देवी कात्यायनी की पूजा मिलती है रोग-शोक से मुक्ति इन्हें दानवों, असुरों और पापियों का नाश करने वाली देवी कहा गया है मां कात्यायनी की चार भुजाएं हैं और इनकी सवारी सिंह है जिन कन्याओं के विवाह में देरी आती है उनके लिए भी मां के इस स्वरूप की अराधना फलदायी मानी जाती है।

कात्यायनी पूजा विधि

माँ कात्यायनी की पूजा करने से पहले जातक को जल्दी उठकर नित्य कर्म से निवृत होकर स्नान करके साफ वस्त्र धारण करके माँ कात्यायनी की फोटो या प्रतिमा स्थापित करके पंचामृत (दूध, दही, शर्करा, घृत, व मधु) से स्नान करायें और उन्हें रोली, हल्दी और सिन्दूर लगाएं लगाकर लाल पुष्प अर्पित करें उसके बाद नीचे बताये गये कात्यायनी पूजा मंत्र की एक माला का जाप करके कात्यायनी माता की कथा, दुर्गा चालीसा, दुर्गा स्तुति और दुर्गा स्तोत्र का पाठ करें फिर माता कात्यायनी की घी व कपूर से आरती करें फिर अंत में माँ कात्यायनी को शहद का भोग लगाकर कात्यायनी पूजा समापन करें।

माँ कात्यायनी पूजा मंत्र

ॐ देवी कात्यायन्यै नमः॥

कात्यायनी का भोग

षष्ठी तिथि पर माता कात्यायनी देवी को शहद का भोग लगाने और दान करने से आपके यंहा धन आगमन के योग बनते हैं !

कात्यायनी पूजा के लाभ व फायदे

मां कात्यायनी देवी की उपासना करने कन्या जातक की विवाग में आ रही बाधा समाप्त हो जाती हैं।

कात्यायनी पूजा से साधक के जीवन में चल रही दाम्पत्य संबधित परेशानी दूर हो जाती हैं।

मनचाहा विवाह और प्रेम विवाह करने वाले जातकों के लिए कात्यायनी पूजा का विशेष महत्व हैं।

विवाह के लिए कात्यायनी पूजा विधि

षष्ठी तिथि की अधिष्ठात्री देवी कात्यायनी हैं जिन जातकों का विवाह में परेशानी हो रही हो तो वह माता की पूजा अर्चना करके नीचे बताये गये मंत्र का जाप करें ‘ॐ कात्यायिनी महामाये, सर्वयोगिन्यधीश्वरी। नन्दगोपसुतं देवी पतिं में कुरु, ते नमः।।’

Maa Katyayani Puja Vidhi Navratri 6th Day 2025 Check

10 साल उपाय के साथ लाल किताब कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: यहां क्लिक करें

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: यहां क्लिक करें

नवरात्रि संबधित जानकारी के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप्स से: यहां से जुड़ें

Leave a Comment