WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shani Grah Lal Kitab Upay 2025 | शनि ग्रह के लाल किताब उपाय: जानें सरल और अचूक उपाय

शनि ग्रह के लाल किताब उपाय: जानें सरल और अचूक उपाय | Shani Grah Lal Kitab Upay यदि आपकी जन्म कुंडली में या वर्षफल कुंडली में शनि ग्रह खराब स्थिति में चल रहा है आज हम आपको शनि ग्रह के लाल किताब उपाय एवं टोटके बताने जा रहे हैं। बताये जा रहे शनि ग्रह के लाल किताब उपाय एवं टोटके को करके आप शनि ग्रह के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं।

नीचे दिए जा रहे Shani Grah Lal Kitab Upay एवं टोटके को आपको शनि जब अशुभ प्रभाव दे रहा हो या शनि आपकी कुंडली में नीच या अशुभ भाव में हो या शनि की दशा एवं अन्तर्दशा या गोचर में अशुभ परिणाम दे रहा हो जब बताये जा रहे शनि ग्रह के लाल किताब उपाय एवं टोटके को करने चाहिए।

लाल किताब: शनि ग्रह को मजबूत करने के अचूक उपाय | Lal Kitab Remedies for Weak Saturn (Shani Grah Upay)

हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।

हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

Shani Grah Lal Kitab Upay

शनि ग्रह के लाल किताब उपाय: जानें सरल और अचूक उपाय | Shani Grah Lal Kitab Upay In Hindi

अपने नाम, जन्म तारीख, जन्म समय और जन्म स्थान के अनुसार 10 साल के शनि ग्रह के लाल किताब उपाय कुंडली बनवाए केवल ₹500 रूपये में हमारा मोबाइल नंबर हैं: 9667189678

शनि का बुरा प्रभाव रोक देंगे ये लाल किताब टोटके | Remedies for Saturn in Each House (Lal Kitab): Shani ke Upay

पहले भाव में Shani Grah Lal Kitab Upay

➤ प्रथम / पहले में स्थित शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार कच्ची जमीन पर तेल गिराए।

➤ प्रथम / पहले में स्थित शनि होने पर जातक को 48 वर्ष की आयु तक अपना स्वयं का मकान न बनाएं।

➤ पहले खाने में शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार रुके हुए जल में काला सुरमा बहायें।

➤ प्रथम / पहले खाने में शनि होने पर जातक को बन्दर पालना चाहिए।

➤ लग्नेश शनि होने पर जातक को भिखारी को लोहे का सामना जैसे अगींठी, तवा, चिमटा आदि का दान करें।

➤ प्रथम / पहले में स्थित शनि होने पर जातक को Shani Grah Lal Kitab Upay के अनुसार चीनी मिला हुआ दूध बरगद के पेड़ की जड़ में डालकर गीली मिट्टी से तिलक करना चाहिए।

➤ लग्न में शनि होने पर जातक को कभी झूठ नही बोलना चाहिए।

➤ प्रथम / पहले में स्थित शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार दूसरों की वस्तुओं पर बुरी नजर नही रखनी चाहिए।

दुसरे भाव में Shani Grah Lal Kitab Upay

👉 द्वितीय / दुसरे में स्थित शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार 43 दिन तक नंगे पैर मंदिर जाना चाहिए।

👉 द्वितीय भाव में शनि होने पर जातक को सांपों को दूध अर्पित करना चाहिए।

👉 दुसरे खाने में शनि होने पर जातक को भूरे रंग की भेंस पालने चाहिए।

👉 द्वितीय / दुसरे खाने में शनि होने पर जातक को Shani Grah Lal Kitab Upay के अनुसार किसी भी मन्दिर में उड़द, काली मिर्च, काले चने व चन्दन की लकडी आदि का दान करना चाहिए।

👉 द्वितीय / दुसरे में स्थित शनि होने पर जातक को हर ऱोज मंदिर जाना चाहिए।

👉 द्वितीनेश शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने माथे पर दूध या दही का तिलक करना चाहिए।

तीसरे भाव में Shani Grah Lal Kitab Upay

➤ तृतीय / तीसरे में स्थित शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार 3 कुत्ते की सेवा करनी चाहिए ! जो की अलग अलग रंग के हो।

➤ तीसरे खाने में शनि होने पर जातक को आँखों की दवाई का दान करना चाहिए।

➤ तृतीय / तीसरे खाने में शनि होने पर जातक को मकान की दहलीज में लोहे की कील लगानी चाहिए।

➤ तृतीय / तीसरे खाने में शनि होने पर जातक को मांस, मदिरा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।

➤ तृतीयेश शनि होने पर जातक को Shani Grah Lal Kitab Upay के अनुसार तिल, नींबू एवं केले का दान करना चाहिए।

चौथे भाव में Shani Grah Lal Kitab Upay

👉 चतुर्थ / चौथे में स्थित शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार साँप को दूध पिलाना चाहिए।

👉 चतुर्थ भाव में शनि जातक को मछ्ली को चावल व दाना आदि डालना चाहिए।

👉 चतुर्थनेश शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार रात में दूध नही पीना चाहिए।

👉 चतुर्थ / चौथे खाने में शनि होने पर होने पर मजदुर लोगों से अच्छे सम्बन्ध रखना चाहिए।

👉 चौथे खाने में शनि होने पर जातक भैस पालें ! या भैस या कोए को भोजन दें।

👉 चतुर्थ भाव में शनि होने पर जातक को दवाई से सम्बंधित व्यापार करना चाहिए।

👉 चतुर्थ स्थान में शनि जातक को Shani Grah Lal Kitab Upay के अनुसार कुएं में दूध डालना चाहिए।

👉 चतुर्थ / चौथे में स्थित शनि होने पर जातक को बहते हुए जल में शराब डालनी चाहिए।

👉 चतुर्थ / चौथे में स्थित शनि होने पर हरे रंग से परहेज करना चाहिए।

👉 चौथे भाव में स्थित शनि होने पर जातक को अपने नाम से मकान नही बनवाना चाहिए।

👉 चतुर्थ / चौथे खाने में शनि होने पर होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार गाय व बैल को चावल खिलाना चाहिए।

पांचवे भाव में Shani Grah Lal Kitab Upay

➤ पंचम / पांचवे में स्थित शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार 48 वर्ष की आयु से पहले अपना मकान नही बनाना चाहिए।

➤ पंचमेश शनि होने पर जातक को मन्दिर में बादाम चढाए़ उसके बाद आते समय आधे बादाम वाप़स लाकर अपने घर में रख लें।

➤ पंचम / पांचवे खाने में शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार पुत्र होने पर मिठाई ना बांटे ! नमकीन बांटें।

➤ पंचम / पांचवे खाने में शनि होने पर जातक को कुत्ता पालना चाहिए।

➤ पांचवे खाने में शनि होने पर जातक को बहते हुए जल में काले सुरमे को बहाना चाहिए।

➤ पंचम / पांचवे में स्थित शनि होने पर जातक को Shani Grah Lal Kitab Upay के अनुसार अपने पास केसर व् सोना रखना चाहिए।

➤ पंचमेश शनि होने पर जातक को अपने नाक व् दांत साफ़ रखना चाहिए।

➤ पंचम / पांचवे में स्थित शनि होने पर जातक को लोहे का छल्ला पहना चाहिए।

➤ पंचम / पांचवे में स्थित शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार साबुत हरी मूंग का दान मंदिर में करना चाहिए।

छठे भाव में Shani Grah Lal Kitab Upay

👉 षष्ठ / छठे में स्थित शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार कुत्ते ( भूरे व काले ) की सेवा करनी चाहिए।

👉 छठे खाने में शनि होने पर जातक को बहते हुए जल में बादाम व नारियल बहाना चाहिए।

👉 षष्ठ भाव में शनि होने पर जातक को सरसो का तेल को लेकर मिट्टी या शीशी के बर्तन में बन्द करके तालाब के पानी के अन्दर दबाएं।

👉 षष्ठ / छठे खाने में शनि होने पर होने पर जातक को Shani Grah Lal Kitab Upay के अनुसार सांप को दूध पिलाना चाहिए।

👉 छठे में स्थित शनि होने पर जातक को अपना काम रात में करना चाहिए।

👉 षष्ठ / छठे में स्थित शनि होने पर अशुभ फल दे रहा है तो जातक को चमड़े एवं लोहे की वस्तुएं खरीदनी चाहिए।

👉 षष्ठ / छठे में भाव शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार 39 साल के बाद ही अपना मकान बनाना चाहिए।

अपने नाम, जन्म तारीख, जन्म समय और जन्म स्थान के अनुसार 10 साल के शनि ग्रह के लाल किताब उपाय कुंडली बनवाए केवल ₹500 रूपये में हमारा मोबाइल नंबर हैं: 9667189678

सातवें भाव में Shani Grah Lal Kitab Upay

➤ सप्तम / सातवें में स्थित शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार बांसुरी में चीनी भर कर जमीन में दबाये।

➤ सप्तमेश शनि होने पर जातक को काली रंग की गाय की सेवा करनी चाहिए।

➤ सातवें खाने में शनि होने पर जातक को Shani Grah Lal Kitab Upay के अनुसार 22 साल से पहले शादी नही करनी चाहिए।

➤ सप्तम / सातवें खाने में शनि होने पर जातक  देशी खाण्ड मिटटी के बर्तन में भरकर श्मशान में दबाएँ।

➤ सप्तम भाव में शनि होने पर जातक को अपनी पत्नी के बालों में सोने का आभूषण लगाना चाहिए।

➤ सप्तम / सातवें में स्थित शनि होने पर जातक शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार किसी भी व्यापार या किसी भी रिश्तेदार से साझें में कार्य नही करें।

➤ सप्तम / सातवें भाव में शनि होने पर जातक को शहद से भरा हुआ बर्तन कहीं सुनसान जगह में दबाना चाहिए।

➤ सप्तम / सातवें में स्थित शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार बना बनाया मकान ख़रीदना चाहिए।

आठवें भाव में Shani Grah Lal Kitab Upay

👉 अष्टम / आठवें में स्थित शनि होने पर जातक को यदि शनि नीच का फल दे रहा है तो चांदी का एक आयताकार टुकड़ा जमीन में दबा देना चाहिए।

👉 अष्टमेश शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार शराब, अण्डे, मांस से परहेज करना चाहिए।

👉 आठवें खाने में शनि जातक को अपने नाम मकान नही लेना चाहिए।

👉 अष्टम / आठवें खाने में शनि होने पर जातक को भारी मशीनरी का व्यापार नही करना चाहिए।

👉 अष्टम / आठवें खाने में शनि होने पर जातक को Shani Grah Lal Kitab Upay के अनुसार लोहे की अंगीठी, तवा, चिमटा आदि वस्तुओं का दान करना चाहिए।

👉 अष्टम भाव में शनि होने पर जातक को जमीन पर नगें पांव नही चलना चाहिए।

👉 अष्टम भाव में शनि होने पर जातक को आठ किलो साबुत उड़त की दाल बहते हुए जल में प्रवाहित करें।

👉 अष्टम / आठवें में स्थित शनि होने पर जातक को अपने पास चांदी का टुकड़ा रखना चाहिए।

👉 अष्टमेश शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार सांपों को दूध पिलाना चाहिए।

नौवें भाव में Shani Grah Lal Kitab Upay

➤ नवम / नौवें में स्थित शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार बहते हुए जल में चावल बहाने चाहिए।

➤ नवमेश शनि होने पर जातक को शराब, अण्डा, मांस का सेवन नही करना चाहिए।

➤ नौवें खाने में शनि होने पर जातक को हमेशा पिता, दादा के साथ रहना चाहिए।

➤ नवम / नौवें खाने में शनि होने पर जातक को बूढे ब्राह्मण को बृहस्पति की वस्तुएँ दान करनी चाहिए।

➤ नवम भाव में शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने मकान की छत पर चूल्हा नही जलना चाहिए।

➤ नवम / नौवें में स्थित शनि होने पर जातक को सोना, चांदी व कपडे़ का व्यापार लाभ देगा।

➤ नौवें खाने में शनि होने पर जातक को अपने मकान की छत पर कबाड़, लकड़ी आदि नहीं रखनी चाहिए, जो बरसात आने पर भीगती हो।

➤ नवम / नौवें में स्थित शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार पीपल के पेड़ को जल देने के साथ-साथ गुरुवार का व्रत भी करना चाहिए।

➤ नवमेश शनि होने पर जातक की पत्नी गर्भवती हो तो भूलकर भी मकान न बनवाएं। बच्चा होने के बाद बनवा सकते हैं।

दसवें भाव में Shani Grah Lal Kitab Upay

👉 दशम / दसवें में स्थित शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार दस अंधजनों को भोजन करना चाहिए।

👉 दशमेश शनि होने पर जातक को शराब, अण्डा, मांस आदि से दूर रहना चाहिए।

👉 दशम / दसवें खाने में शनि होने पर जातक को रात के समय दूध का सेवन नही करना चाहिए।

👉 दशम / दसवें खाने में शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपना सर ढक कर रखना चाहिए।

👉 दशमेश शनि होने पर जातक को मन्दिर में भगवन के दर्शन करने के लिए जाते रहना चाहिए।

👉 दशम भाव में शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार चने की दाल तथा केले मंदिर में चढ़ाने चाहिए।

ग्यारवें भाव में Shani Grah Lal Kitab Upay

➤ एकादश / ग्यारवें में स्थित शनि होने पर जातक शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार भाग्य का उदय चालीसवें साल में होता है।

➤ ग्यारवें भाव में शनि होने पर जातक को लगातार 43 दिन तक तेल या शराब को कच्ची जमीन पर गिराना चाहिए।

➤ एकादश भाव में शनि होने पर जातक को शराब, मांस, अण्डा आदि का सेवन नही करना चाहिए।

➤ एकादश / ग्यारवें खाने में शनि होने पर होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार दक्षिणामुखी मकान में निवास नही करना चाहिए।

➤ एकादश / ग्यारवें में स्थित शनि में होने पर जातक को शुभ काम करने से पहले मिट्टी का घडा़ पानी से भरकर रखना चाहिए !

➤ एकादश भाव में शनि होने पर जातक को अपने घर में चांदी की ईंट रखनी चाहिए।

➤ ग्यारवें खाने में शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार 55 साल की उम्र के बाद ही मकान बनाना शुभ रहता है।

बारहवें भाव में Shani Grah Lal Kitab Upay

👉 द्वादश / बारहवें में स्थित शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार 12 बादाम को एक काले कपड़े में बांधकर किसी अंधेरी जगह में रख दें।

👉 द्वादश / बारहवें में स्थित शनि होने पर जातक को झूठ नही बोलना चाहिए।

👉 शनि द्वादश होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार मकान की पिछली दीवार में रोशनदान नही बनाना चाहिए।

👉 द्वादश / बारहवें खाने में शनि होने पर जातक को शराब, अण्डा, मांस आदि से दूर रहना चाहिए।

👉 द्वादश / बारहवें में स्थित शनि होने पर जातक को शनि ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार धर्म, कर्म करते रहना चाहिए।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Call Us Now
WhatsApp
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept