Mangalvar Vrat Puja Vidhi 2025: Step-by-Step Guide मंगलवार व्रत पूजा विधि: संपूर्ण सामग्री, मंत्र और आरती हम यंहा आपको Mangalvar Vrat Puja की सम्पूर्ण विधि के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पोस्ट के माध्यम से आपको मंगलवार व्रत करने की विधि के साथ साथ व्रत के लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी। मंगलवार के व्रत में क्या खाना चाहिए और व्रत का उद्यापन कैसे और कब किया जाता हैं आदि की जानकारी प्राप्त होगी। Free Upay.in द्वारा बताये जा रहे मंगलवार व्रत पूजा विधि (Mangalvar Vrat Puja Vidhi) को पढ़कर आप भी मंगलवार का व्रत विधि विधान से कर सकेंगे।
🕉️ घर पर ऐसे करें मंगलवार की पूजा (Step-by-Step) | Mangalvar Puja Vidhi at Home
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

मंगलवार व्रत कब करें?
मंगलवार व्रत जातकों को शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से आरम्भ करने चाहिए। Mangalvar Vrat Puja कम से कम 21 सप्ताह तक या अपने यथाशक्ति अनुसार रख सकते हैं।
Mangalvar Puja Samagri List: मंगलवार व्रत पूजा सामग्री लिस्ट (2025)
श्री हनुमान जी की मूर्ति या प्रतिमा, घी या चमेली का दीपक, लाल पुष्प की माला, लाल पुष्प।
घर पर ऐसे करें मंगलवार व्रत की पूजा | Tuesday Vrat Puja Vidhi at Home
मंगलवार व्रत करने वाले जातक को स्नान करके लाल वस्त्र धारण करने चाहिए। उसके बाद उत्तर मुखी या पूर्व मुखी लाल आसन पर बैठकर अपने सामने चोकी पर लाल कपडा बिछाकर श्री हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र स्थापित करके लाल पुष्प की माला, लाल पुष्प अर्पित करें। और घी या चमेली का दीपक जलाये। उसके बाद मंगलवार की व्रत कथा पढ़कर मंगल ग्रह स्तोत्र का पाठ करे उसके बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके मंगलवार व्रत की आरती करें। और नीचे दिए गये Mangalvar Vrat Puja Mantra की एक माला का जाप करें।
मंगलवार पूजा मंत्र | Mangalvar Vrat Puja Mantra
मन्त्र: “ऊँ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:”।
Tuesday Fast Food: मंगलवार व्रत का खाना
मंगलवार व्रत करने वाले जातक को सूर्य अस्त होने से पहले गेहू और शक्कर सहित भोजन करना चाहिए। भोजन एक समय नमक रहित होना चाहिए।
Benefits of Tuesday Fasting: मंगलवार व्रत के लाभ
मंगलवार का व्रत करने से भगवान श्री हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए रखा जाता हैं। इसके साथ साथ मंगलवार व्रत जब भी किया जाता है जब आपकी कुंडली में मंगल ग्रह और शनि ग्रह अच्छा परिणाम ना दे रहा हो या दशा और अंतर्दशा में अच्छा परिणाम नही दे रहा हो तो भी मंगलवार व्रत करना लाभदायक रहता हैं। Mangalvar Vrat Puja करने से सुख-शान्ति की प्राप्ति भी होती है। धन, जीवनसाथी और असाध्य रोगों से मुक्ति आदि के लिये भी मंगलवार व्रत करना लाभदायक होता हैं।
👉 मंगलवार व्रत कथा: संपूर्ण पूजा विधि, आरती और लाभ
👉मंगलवार के उपाय: कर्ज मुक्ति, संकट नाश और धन लाभ के लिए
मंगलवार व्रत उद्यापन विधि: Mangalwar Vrat Udyapan Vidhi 2025
जब जातक के 21 मंगलवार व्रत संकल्प के साथ रखा जाता है, जिसके बाद 22 वे मंगलवार को पुरे विधि-विधान के साथ श्री हनुमान जी का पूजन किया जाता है। उसके पश्चात उन्हें चोला चढ़ाया जाता है और फिर 21 ब्राह्मणों को बुलाकर भोजन कराया जाता है। भोजन कराने के पश्चात व्रत अपनी क्षमतानुसार दान-दक्षिणा देनी चाहिए। एक बार उद्यापन करके आप दोबारा से 21 मंगलवार व्रत करने का संकल्प ले सकते है।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े