संतान प्राप्ति और उसकी लंबी आयु के लिए करें ये महाउपाय Chhath Puja Ke Upay 2025 कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा का पर्व मनाया जाता है कुंडली में स्थित सूर्य की स्थिति के कारण ही लोगों को सफलता और असफलता जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है ज्योतिष के अनुसार, यदि इस दिन सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष Chhath Puja Ke Upay किए जाएं तो उसका विशेष फल मिलता है और सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं।
इसके साथ अगर आपकी कुंडली में सूर्य की दशा खराब है और वह नीच श्रेणी में है तो छठ पूजा के दिन कुछ उपाय अपनाकर आप इससे निजात पा सकती है और अपनी कुंडली में सूर्य की दशा सही कर सकती है साथ ही आपको मनवांछित फल की प्राप्ति और धन-वैभव की कमी नही होती है।
नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए छठ पर करें यह छोटा सा उपाय (2025) | Chhath Puja Ke Upay 2025 | छठ पूजा के अचूक उपाय और टोटके
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

5 Powerful Upay for Chhath Puja (2025) | मनोकामना पूर्ति के उपाय
👉 जानें छठ पूजा का महत्व, इतिहास और कथा
👉 छठ पूजा कथा 2025: यह कथा सुनने से मिलता है संतान और सौभाग्य का वरदान
👉 छठ पूजा के दौरान सूर्य अर्घ्य देते समय करें यह एक उपाय, सूर्य देव की कृपा से पूरी होगी हर इच्छा
👉 छठ पूजा 4 दिन की संपूर्ण विधि: नहाय खाय, खरना से लेकर अर्घ्य तक (2025)
छठ पूजा की रात करें यह एक गुप्त उपाय, साल भर धन की कमी नहीं होगी | For Child’s Success & Family’s Prosperity: The Best Chhath Puja Upay 2025
➤ जिन जातक की जन्म कुंडली में सूर्य ग्रह नीच राशि में स्थिति हो तो Chhath Puja Ke Upay के अनुसार वह जातक छठ पूजा पर सूर्य यंत्र की स्थापना करके प्रतिदिन उसकी पूजा करने से उनकी कुंडली में इस दोष के कारन आ रही परेशानी से विशेष लाभ भी मिलता है।
सूर्य यंत्र की स्थापना करने की विधि: छठ पूजा पर सबसे पहले सुबह उठकर नित्य कर्मों से निपटकर सूर्यदेव को प्रणाम करें इसके बाद सूर्य यंत्र को गौ मूत्र, शहद, दही, गाय के दूध और गंगाजल से पवित्र करें अब इस यंत्र का विधिपूर्वक पूजन करने के बाद सूर्य मंत्र का जाप करना चाहिए मंत्र: “ऊँ घृणि सूर्याय नम:” जाप करने के बाद इस यंत्र की स्थापना अपने पूजन स्थल पर कर दें इस प्रकार इस यंत्र का पूजन करने से शीघ्र ही सूर्य ग्रह संबंधी होने वाली समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।
👉 अगर जातक की जन्मकुंडली में सूर्य दोष है तो Chhath Puja Ke Upay के अनुसार तांबे का सिक्का या चौकोर टुकड़ा बहते हुए जल में प्रवाहित करें, क्योंकि ताबें को सूर्य का कारक माना जाता है इससे आपको सूर्य दोष से हो रही परेशानी से जातक को काफी राहत मिलेगी साथ ही छट पूजा के दिन दान-पुण्य करना काफी फायदेमंद है इस दिन किसी गरीब को कपड़े, अन्न या अन्य जरुरी चीजों का दान करें छठ पूजा के उपाय के अनुसार ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
➤ सूर्य देव की कृपा पाने के लिए इस दिन जातक को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अपने नित्यकर्म से निवृत्त होकर स्नान करके पूजा स्थल में सफ़ेद कपड़े में सूर्य देव की फोटो को स्थापित करके पूर्वमुखी होकर आसान पर बैठकर विधिपूर्वक पूजा करके लाल रंग के पुष्प चढ़ाकर गुड़ का भोग लगाकर नीचे बताये मंत्र का जाप लाल चंदन की माला से 5 माला करें “ॐ भास्कराय नम:” किसी भी तरह की मनोकामना पूर्ति के लिए जातक को छठ पूजा के दिन रोजाना नित्य उगते हुए सूर्य को ताबें के लोटे में शुद्ध जल में लाल फूल और कुमकुम डालकरअर्ध्य दें और साथ ही बताये जा रहे मंत्र का जाप करें मंत्र: “ॐ घृणि सूर्याय नम:”। Chhath Puja Ke Upay

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
