Chhath Puja Upay: छठ पूजा के दौरान कर लिया ये उपाय तो खुल जाएंगे किस्मत के द्वार, घर आएगी सुख-समृद्धि।
दिपावली के छह दिनों बाद में छठ पूजा का महापर्व आता है जिसे पूरे भारत में खासकर पूर्वी भारत में बड़ा धूमधाम से मनाया जाता है छठ पूजा का व्रत महिलाएं और पुरुष दोनों संतान के अच्छे स्वास्थ्य, सफलता और उसके दीर्घायु के लिए रखते है हम यहां आपको छठ पर्व दिन के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिनको करके आपके जीवन की चल रही कई प्रकार की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
छठ पूजा के दौरान कर लिया ये उपाय तो खुल जाएंगे किस्मत के द्वार, घर आएगी सुख-समृद्धि
बुद्धि, शिक्षा और एकाग्रता बढ़ाने के लिए छठ पूजा के दिन जातक को जल में नीले अथवा हरे रंग का पुष्प को मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए।
पितृ कृपा और उनका आशीर्वाद पाने के लिए जातक को छठ पूजा के उपाय के अनुसार इस दिन जल में तिल और अक्षत मिलाकर सूर्य नारायण को अर्घ्य देना चाहिए।
आरोग्य और तंदुरूस्ती की चाहत के लिए छठ पूजा के दिन जातक को जल में रोली और लाल फूल डालकर सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए ।
राज्य-संबंधी कार्यों की पूर्ति के लिए जातक को छठ पूजा के उपाय के अनुसार इस दिन जल में लाल चन्दन डालकर सूर्य को अर्घ्य दें।
विवाह में अड़चने या परेशानी या दांपत्य में तकरार रहती है, तो छठ पूजा के उपाय के अनुसार छठ पूजा के दिन जातक को जल में हल्दी डालकर सूर्य को अर्घ्य दें।
इस दिन जातक को साफ-सुथरा जल चढ़ाने से प्रत्येक क्षेत्र में लाभ मिलता है सूर्य अर्घ्य मन्त्र: “एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते। अनुकम्पय मां देवी गृहाणार्घ्यं दिवाकर”।
जो जातक बिना कारण से मुकदमे में फंस गया है तो छठ पूजा के उपाय के अनुसार वह जातक डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य जरूर दें।
जिस भी जातकों का सरकारी विभाग में कोई कार्य अटका हो वे भी डूबते सूर्य को अर्घ्य जरूर दें।
जिस जातक की आंखों की रौशनी कम हो गई हो वह भी डूबते सूर्य को अर्घ्य जरूर दें।
जिन जातको को पेट की समस्या लगातार बनी रहती हो, तो छठ पूजा के उपाय के अनुसार उन जातकों को डूबते सूर्य को अर्घ्य दें।
जो विद्यार्थी बार-बार परीक्षा में असफल हो रहे हों, छठ पूजा के उपाय के अनुसार जातक को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य जरूर देना चाहिए।