Krishna Janmashtami Ke Totke – धन, प्रेम और सुख-समृद्धि के लिए जन्माष्टमी के दिन करें ये टोटके घर में आएगी खुशहाली हम आपको इस श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कुछ विशेष लेकर आये हैं। जिन्हें आप जन्माष्टमी के दिन करके नीचे दी गई सम्बन्धित समस्या से बड़ी ही आसन तरीखें से मुक्ति व निजात पा सकते हैं। यंहा हम आपके लिए कृष्ण जन्माष्टमी के दिन के उपाय बताने जा रहे है जिसे आपको इसी जन्माष्टमी वाले दिन करने है। हमारे बताये जा रहे कृष्ण जन्माष्टमी के टोटके की जानकारी बताने जा रहे हैं।
Krishna Janmashtami Ke Asardar Totke – दूर होंगे जीवन के सभी संकट
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
सन्तान प्राप्ति के Krishna Janmashtami Ke Totke
जिस भी जातक के संतान नही हुई है कोई न कोई परेशानी हो रही हो तो Krishna Janmashtami Ke Totke के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन रोजाना दिए गये मंत्र का जाप करे व भगवान श्री कृष्ण जी की रोजाना पूजा अर्चना करके उन्हें भोग लगाये। Krishna Janmashtami Ke Totke के अनुसार ऐसा करने से उन्हें बहुत जल्द उत्तम संतान की प्राप्ति हो जाएगी। मंत्र : “ऐं क्लीं देवकी सुत गोविंद, वासुदेव, जगत्पते। देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:”। मंत्र का जाप करते समय ‘तनयं’ शब्द के उच्चारण में विशेष ध्यान दें।
जिस भी जातक के संतान होने में परेशानी हो रही हो तो Krishna Janmashtami Ke Totke के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन श्री राधा कृष्ण जी के मंदिर में चांदी से बनी हुई बांसुरी चढ़ाये। ऐसा करने से संतान होने में हो रही परेशानी दूर हो जाएगी।
प्रेम में सफलता के Krishna Janmashtami Ke Totke
जिस भी लड़का व् लड़की के जीवन में प्रेम विवाह में कोई समस्या आ रही है तो Krishna Janmashtami Ke Totke के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन अपने पास वाले राधा – कृष्ण जी के मंदिर में जाकर अपने प्रेमी या प्रेमिका को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गये मंत्र की रोजाना 5 का जाप करें और राधा – कृष्ण जी की पूजा अर्चना करके उन्हें भोग लगाये। Krishna Janmashtami Ke Totke के अनुसार ऐसा करने से प्रेम विवाह में आ रही समस्या दूर हो जाएगी। मंत्र : “ॐ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा:”।
मनचाहा जीवनसाथी पाने के Krishna Janmashtami Ke Totke
जो भी जातक अपने मन पसंद जीवनसाथी पाना चाहता हो तो Krishna Janmashtami Ke Totke के अनुसार इस श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन चांदी की बनी हुई बांसुरी में शहद भरकर राधा-कृष्ण जी के मंदिर में चढ़ाये और अपने मनपसंद जीवनसाथी पाने की प्रार्थना करें।
कर्ज मुक्ति के Krishna Janmashtami Ke Totke
जो भी जातक कर्ज से परेशान है वह श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण जी के सामने पीले कपडे में 3 मुट्टी चावल अर्पित करने के बाद पूजा अर्चना करें और फिर दुसरे दिन उन्ही चावल की खीर बनाकर सभी परिवार ग्रहण करें। Krishna Janmashtami Ke Totke के अनुसार ऐसा करने से आपका कर्ज उतरने लग जायेगा।
समस्या से मुक्ति पाने के Krishna Janmashtami Ke Totke
जिस भी जातक के कोई ना कोई परेशानी जीवन भर चलती रहती हो तो Krishna Janmashtami Ke Totke के अनुसार दिए गये मंत्र का जाप इस श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन रोजाना एक माला करने से कुछ दिनों में अनचाही समस्या से मुक्ति मिलने लग जाएगी। मंत्र : “श्री कृष्ण: शरणं मम्”।
जल्दी विवाह के Krishna Janmashtami Ke Totke
जिस भी जातक के जीवन में विवाह सम्बन्धित समस्या आ रही हो तो Krishna Janmashtami Ke Totke के अनुसार वह जातक दिए गये मंत्र का रोजाना श्री कृष्ण जन्माष्टमी से जाप करने से हो रही समस्या से मुक्ति मिलेगी। मंत्र : “ॐ नमो भगवते रुक्मिणी वल्लभाय स्वाहा”।
मोक्ष प्राप्ति के Krishna Janmashtami Ke Totke
जो भी जातक मोक्ष पाना चाहता हो Krishna Janmashtami Ke Totke के अनुसार नीचे दिए गये मंत्र की रोजाना एक माला श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन से करने से मोक्ष प्राप्त होता है। मंत्र : “ॐ ऐं श्रीं क्लीं प्राणवल्लभाय सौ: सौभाग्यदाय श्रीकृष्णाय स्वाहा”।
ईष्ट सिद्धि प्राप्ति के Krishna Janmashtami Ke Totke
जो भी जातक ईष्ट सिद्धि प्राप्त करना चाहता हो तो Krishna Janmashtami Ke Totke के अनुसार वह जन्माष्टमी के दिन से रोजाना नीचे दिए गये मंत्र की एक माला का जाप करने से ईष्ट सिद्धि की प्राप्ति होती है। मंत्र : “श्रीकृष्णाय नम:”।
आर्थिक परेशानी व धन लाभ के Krishna Janmashtami Ke Totke
यदि आप आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हो तो इस जन्माष्टमी के दिन जल्दी उठकर नित्य कर्म से निवृत होकर साफ़ कपडे पहनकर अपने घर के पास वाले श्री राधा – कृष्ण जी के मंदिर में जाकर पीले रंग के फूलों की माला अर्पण करें। Krishna Janmashtami Ke Totke के अनुसार ऐसा करने से आपकी आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी और आपको धन लाभ भी होगा।
जिस भी जातक के आर्थिक रूप से परेशानी चल हो तो Krishna Janmashtami Ke Totke के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन दिए गये मंत्र का जाप रोजाना करने से आर्थिक समस्या से निजात मिलेगा। मंत्र : “श्री गोपीजन वल्लभाय स्वाहा”।
मनोकामना पूरी करने के Krishna Janmashtami Ke Totke
यदि आपकी कोई मनोकामना है तो की पूरी करना चाहते हो तो इस जन्माष्टमी के दिन जल्दी उठकर नित्य कर्म से निवृत होकर साफ़ कपडे पहनकर भगवान श्री कृष्ण जी का अभिषेक दक्षिणावर्ती शंख से करें। उसके बाद हर शुक्रवार के दिन यह कार्य करें। Krishna Janmashtami Ke Totke के अनुसार ऐसा करने से आपकी समस्त मनोकामना पूरी हो जाएगी।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
