पितृ दोष निवारण के 10 अचूक उपाय: मिलेगा पितरों का आशीर्वाद और सुख-समृद्धि | Pitra Dosh Nivaran Upay आज हम आपके लिए Pitra Dosh Nivaran Ke Upay बताने जा रहे हैं। जिन्हें आपके द्वारा करने से आप बड़ी आसानी से करके पितृ दोष के प्रभाव को कम कर सकोगें। आजकल देखा जाता है की बहुत से जातकों की कुंडली में पितृ दोष होने के कारन उनके जीवन में बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उनका जीवन एक दम से रुक सा जाता है। यह सब पितृ दोष के कारण होता है।
बहुत से व्यक्तियो के जीवन के ऐसी समस्या को देखते हुए हम आपके लिए बड़े ही आसन से Pitra Dosh Nivaran Upay बताने जा रहे जा रहे हैं। जिन्हें आप करके अपने जीवन में पितृ दोष के कारन आ रही समस्या को दूर कर सकोगें। Free Upay.in द्वारा बताये जा रहे पितृदोष निवारण के उपाय (Pitra Dosh Nivaran Upay) को करके आप भी अपने जीवन में फायदा व लाभ उठा सकते है।
पितृ दोष शांति के शास्त्रोक्त उपाय: मिलेगी हर समस्या से मुक्ति | Powerful Remedies for Pitra Dosh in Horoscope
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
गरुड़ पुराण के अनुसार पितृ दोष निवारण के सिद्ध उपाय | Garuda Purana Remedies
👉 Pitra Dosh Nivaran के लिए जातक को “सोमवती अमावस्या” वाले दिन पास के पीपल के पेड के पास जाये, उस पीपल के पेड को एक जनेऊ दीजिये और एक जनेऊ भगवान श्री विष्णु के नाम का उसी पीपल को दीजिये, पीपल के पेड की और भगवान श्री विष्णु जी की प्रार्थना कीजिये, और एक सौ आठ परिक्रमा उस पीपल के पेड की दीजिये, हर परिक्रमा के बाद एक मिठाई जो भी आपके स्वच्छ रूप से हो पीपल को अर्पित कीजिये। परिक्रमा करते वक्त “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करते जाइये । परिक्रमा पूरी करने के बाद फ़िर से पीपल के पेड और भगवान श्री विष्णु जी के लिये प्रार्थना कीजिये और जो भी जाने अन्जाने में अपराध हुये है उनके लिये क्षमा मांगिये।
👉 जातक को हर शनिवार के दिन कौओं और मछलियों को चावल और घी मिलाकर बनाये गये लड्डू या गोलिया खिलानी चाहिए ऐसा करने से जातक का Pitra Dosh Nivaran होने लगता है।
👉 Pitra Dosh Nivaran के लिए या पितृ दोष जनित संतान कष्ट को दूर करने के लिए “हरिवंश पुराण ” का श्रवण करें या स्वयं नियमित रूप से पाठ करें।
👉 जातक को अपने पितृ का गया जाकर तर्पण व् श्राद्ध करने से Pitra Dosh Nivaran हो जाता हैं।
👉 जातक को शनिवार और अमावश्य की रात ईशान कोण (पूर्व व उत्तर दिशा) में जल का कलश रखने से जातक का Pitra Dosh Nivaran होने लगता है।
👉 पितृ दोष निवारण के लिए गुरूवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ की जड़ को जल चढाने से व् घी का दिया जलाने से और 7 परिक्रमा लगाने से पित्र खुश होते है।
👉 Pitra Dosh Nivaran के लिए पित्र दोष निवारण यन्त्र की स्थापना करनी चाहिए ! पित्र दोष निवारण यन्त्र के लिए कॉल करें: Mobile & Whats app Number : 9667189678
👉 पितृ दोष से मुक्ति के 10 अचूक उपाय: मिलेगा पितरों का आशीर्वाद और सुख-समृद्धि | Pitra Dosh Mukti Upay
👉 घर पर करें पितृ दोष दूर करने के ये 7 सरल उपाय, मिलेगी शांति | Pitra Dosh Dur Karne Ke Upay
👉 पितृ दोष से मुक्ति का चमत्कारी मंत्र | Pitra Dosh Mantra with Benefits & PDF
👉 सूर्य कृत पितृ दोष के 5 अचूक उपाय: मिलेगा मान-सम्मान और सफलता | Surya Krit Pitra Dosh Upay
कुंडली में है पितृ दोष? पितृ पक्ष में करें ये अचूक उपाय, मिलेगी मुक्ति | Pitra Dosh Nivaran: Simple Remedies to Do at Home for Ancestors’ Blessings
👉 Pitra Dosh Nivaran के लिए जातक को अपने घर के वायव्य कोण ( उत्तर व् पश्चिम दिशा ) में हर रोज सरसों का तेल में बराबर मात्रा में अगर का तेल मिलाकर दीपक पूरे पितृ पक्ष में नित्य लगाये और दीपक कम से कम 10 मिनट जलना आवश्यक है ऐसा करने से पित्र दोष में लाभ होता है यदि दिया पीतल का होना चाहिए।
👉 पितृ दोष निवारण के लिए किसी भी विद्वान ब्राह्मण को एक मुट्ठी काले तिल अपने पित्र को याद करते हुए दान करने मात्र से भी पितृ प्रसन्न हो जाते हैं।
👉 यदि आप Pitra Dosh Nivaran करना चाहते हो तो प्रत्येक अमावस्या को एक ब्राह्मण को भोजन कराने व दक्षिणा वस्त्र भेंट करने से पितृ दोष कम होता है।
👉 पितृ दोष निवारण के लिए जातक पितृपक्ष मे अपने पितरों की याद मे पीपल या बरगद का वृक्ष लगाकर, उसकी पूर्ण श्रद्धा से सेवा करने से भी पितृदोष समाप्त हो जाते है।
👉 Pitra Dosh Nivaran के लिए जातक को अपने घर के सभी बड़े-बुजुर्गों को प्रेम, सम्मान और पूर्ण अधिकार दिया जाना चाहिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार ऐसा करने से पित्र दोष में लाभ मिलता है।
👉 यदि आपकी कुंडली में पितृ दोष है तो आपको Pitra Dosh Nivaran के लिए हर दिन पितृ स्तोत्र व पितृ चालीसा का पाठ करना चाहिए।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
