Rashi Anusar Dhanteras Ke Free Upay: राशि के अनुसार धनतेरस पर करे ये उपाएं, घर में होगा सुख-समृद्धि का वास

राशि के अनुसार धनतेरस पर करे ये उपाएं, घर में होगा सुख-समृद्धि का वास।

Rashi Anusar Dhanteras Ke Free Upay
Rashi Anusar Dhanteras Ke Free Upay

यह तो आप सब जानते है की धनतेरस के दिन धनवन्तरी, धन की देवी माँ लक्ष्मी जी, धन के देवता कुबेर और यमराज का पूजन किया जाता है यदि आपकी आर्थिक हालत ख़राब है या चल रही हो तो आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए धनतेरस का दिन बहुत अहम होता है हम यंहा आपको राशि अनुसार धनतेरस के उपाय बताने जा रहें हैं जिन्हें आपके द्वारा करने से आपको धन-संपत्ति आदि का लाभ प्राप्त होगा इसलिए आप भी धनतेरस वाले दिन राशि अनुसार धन प्राप्ति धनतेरस के उपाय को करना ना भूलें।

मेष राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

यदि आप मेष राशि के जातक है तो इस धनतेरस वाले दिन राशि अनुसार धनतेरस के उपाय के अनुसार आप संध्या के समय अपने घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक में दो काली गुंजा डाल दें, ऐसा करने से मेष राशि वाले जातकों को साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी और साथ में आपने किसी व्यक्ति को अपना धन उधार दिया हुआ है तो वो भी वापस आ जायेगा।

वृषभ राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

यदि आप वृषभ राशि के जातक है और आपके पास से लगातार धन खर्च होने से परेशान चल रहे हो तो राशि अनुसार धनतेरस के उपाय के अनुसार इस धनतेरस वाले दिन पीपल के पांच पत्ते लेकर उन्हे पीले चंदन में रंगकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दे ऐसा करने से वृषभ राशि वाले जातकों को साल भर धन की बचत होने लगेगी।

मिथुन राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

यदि आप मिथुन राशि के जातक हो और आपके जीवन में धन से लेकर परेशानी चल रही है तो राशि अनुसार धनतेरस के उपाय के अनुसार इस धनतेरस वाले दिन आप बरगद पेड़ के पांच फल लाकर उसे लाल चंदन में रंगकर नए लाल वस्त्र में कुछ सिक्कों के साथ बांधकर अपने घर अथवा दुकान में किसी कील से लटका दें ऐसा करने से मिथुन राशि वाले जातकों को साल भर धन सम्बन्धी परेशानी से मुक्ति मिल जायेगी।

कर्क राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

यदि आपकी राशि कर्क है और आपको आपके जीवन में धन सम्बन्धित रुकावटें आ रही हो या आती रहती है तो इस धनतेरस वाले दिन संध्या के समय पीपल वृक्ष के समीप तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं राशि अनुसार धनतेरस के उपाय के अनुसार ऐसा करने से कर्क राशि वाले जातकों को अचानक से आ रही धन प्राप्ति समस्या से मुक्ति मिलेगी।

सिंह राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

यदि आप सिंह राशि के जातक हो और आपको व्यवसाय में बार-बार हानि हो रही या घर में बरकत नही रहती हो तो इस धनतेरस वाले दिन से रोजाना आप गाय को चारा डालने का नियम बना लें राशि अनुसार धनतेरस के उपाय के अनुसार ऐसा करने से सिंह राशि वाले जातकों को व्यवसाय हानि व घर में ना हो रही बरकत से छुटकारा मिलेगा।

कन्या राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

यदि आप कन्या राशि के जातक हो और आपके जीवन में आर्थिक मामलें में स्थिरता नहीं हो पाती हैं या धन आपके पास से खर्च हो जाता है तो इस धनतेरस वाले दिन आप दो कमलगट्टे लेकर उन्हें माता श्री लक्ष्मी जी मंदिर में अर्पित करें राशि अनुसार धनतेरस के उपाय के अनुसार ऐसा करने से कन्या राशि वाले जातकों के जीवन में आर्थिक स्थिरता आने लगेगी।

तुला राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

यदि आप तुला राशि के जातक है और आपके जीवन में ज्यादातर आर्थिक स्थिति के कारण परेशान रहते है तो इस धनतेरस वाले दिन संध्या के समय श्री लक्ष्मी जी के मंदिर में नारियल चढ़ाएं राशि अनुसार धनतेरस के उपाय के अनुसार ऐसा करने से तुला राशि वाले जातकों के जीवन से आर्थिक परेशानी से साल भर के मुक्ति मिल जायेगी।

वृश्चिक राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

यदि आप वृश्चिक राशि के जातक है और आप भारी कर्ज़ के नीचे दबे हुए है या कर्ज से परेशान है तो इस धनतेरस वाले दिन श्मशान के कुएं का जल लाकर किसी भी पीपल वृक्ष पर चढ़ाएं राशि अनुसार धनतेरस के उपाय के अनुसार ऐसा करने से वृश्चिक राशि वाले जातकों को साल भर के लिए कर्ज से मुक्ति मिलने लगेगी और आपका कर्जा उतरना शुरू हो जाएगा।

धनु राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

यदि आप धनु राशि के जातक है और आपके जीवन में आर्थिक स्थिति आपके चाहते हुए मजबूत नही हो पा रही हो तो इस धनतेरस वाले दिन गुलर के ग्यारह पत्तों को मोली से बांधकर यदि किसी वट वृक्ष पर बांध दे राशि अनुसार धनतेरस के उपाय के अनुसार ऐसा करने से धनु राशि वाले जातकों की साल भर के लिए आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने लग जाएगी।

मकर राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

यदि आप मकर राशि के जातक हो और आपके जीवन में आर्थिक समस्या चल हो या आर्थिक से रूप से रूकावटें आ रही हों, तो इस धनतेरस वाले दिन आक की रूई की बत्ती का दीपक संध्या के समय किसी तिहारे पर रखकर जला आये राशि अनुसार धनतेरस के उपाय के अनुसार ऐसा करने से मकर राशि वाले जातकों की साल भर के लिए आर्थिक परेशानी से मुक्ति मिलेगी।

कुंभ राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

यदि आप कुम्भ राशि के जातक है और आप अपने जीवन स्थायी रूप से सुख-समृद्धि चाहते है तो इस धनतेरस की रात में पूजन करने वाले स्थान पर ही रात्रि में जागरण करना चाहिए राशि अनुसार धनतेरस के उपाय के अनुसार ऐसा करने से कुंभ राशि वाले जातकों की साल भर के लिए स्थायी रूप से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।

मीन राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

यदि आप मीन राशि के जातक है तो और आप अपने व्यवसाय में या अपने जीवन में आर्थिक रूप से परेशान चल रहे हो तो इस धनतेरस वाले दिन आप केले के दो पौधे रोपकर उनकी देखभाल करें तथा उनके फलों को कभी भी भुलवश खाएं नहीं राशि अनुसार धनतेरस के उपाय के अनुसार ऐसा करने से मीन राशि वाले जातकों की साल भर के लिए अपने जीवन व व्यवसाय में आर्थिक स्थिति में सुधार हो जायेगा।

Rashi Anusar Dhanteras Ke Free Upay Check

हमारे WhatsApp ग्रुप्स से: यहां से जुड़ें

Leave a Comment