Rashi Anusar Ekadashi Upay to Boost Your Luck (12 Zodiac Remedies) राशि अनुसार एकादशी के अचूक उपाय: जानें मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत ही बड़ा महत्त्व है पद्म पुराण के अनुसार एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु जी का पूजन किया जाता है इस व्रत को करने से हर व्यक्ति को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है शास्त्रों के अनुसार एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु का पूजन किया जाता है एकादशी व्रत हर मास की कृष्ण पक्ष व शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन आता हैं।
12 राशियों के लिए एकादशी के 12 महाउपाय, चमकाएंगे आपका भाग्य | Ekadashi Remedies for All 12 Zodiac Signs (Mesh to Meen Upay)
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)
हम यंहा आपको राशि अनुसार एकादशी के फ्री उपाय की जानकारी बताने जा रहे हैं जिन्हें आप एकादशी वाले दिन करके बहुत ही आसन उपाय से भगवान श्री विष्णु जी को प्रसन्न करके अपनी समस्त मनोकामना पूरी कर सकोगें।
मेष राशि अनुसार एकादशी के उपाय
मेष राशि वाले जातक को राशि अनुसार एकादशी के उपाय के अनुसार इस दिन शुद्ध घी में सिंदूर मिलाकर भगवान श्री विष्णु जी की प्रतिमा या फोटो के सामने दीपक जलाना चाहिए।
वृषभ राशि अनुसार एकादशी के उपाय
वृषभ राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान श्री कृष्ण जी को मिश्री युक्त माखन का भोग लगाना चाहिए।
मिथुन राशि अनुसार एकादशी के उपाय
मिथुन राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान श्री वासुकी नाथ जी को मिश्री का भोग लगाना चाहिए।
कर्क राशि अनुसार एकादशी के उपाय
कर्क राशि वाले जातक को राशि अनुसार एकादशी के उपाय के अनुसार इस दिन हल्दी मिश्रित दूध को भगवान नारायण जी को अर्पित करना चाहिए।
सिंह राशि अनुसार एकादशी के उपाय
सिंह राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान मदन गोपाल जी को गुड का भोग लगाना चाहिए।
कन्या राशि अनुसार एकादशी के उपाय
कन्या राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान श्री वेणुगोपाल जी तुलसीदल अर्पित करना चाहिए।
तुला राशि अनुसार एकादशी के उपाय
तुला राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान श्री हरी जी की प्रतिमा पर मुल्तानी मिटटी का लेप करना चाहिए।
वृश्चिक राशि अनुसार एकादशी के उपाय
वृश्चिक राशि वाले जातक को एकादशी के दिन श्री राधेश्याम जी को शहद मिश्रित दही का भोग लगाना चाहिए।
धनु राशि अनुसार एकादशी के उपाय
धनु राशि वाले जातक को राशि अनुसार एकादशी के उपाय के अनुसार इस दिन भगवान श्री नंदगोपाल जी को चने का भोग लगाना चाहिए।
मकर राशि अनुसार एकादशी के उपाय
मकर राशि वाले जातक को एकादशी के दिन श्री गोविन्द को पान के पत्ते में लौंग एवं इलाइची रखकर अर्पित करना चाहिए ।
कुंभ राशि अनुसार एकादशी के उपाय
कुंभ राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान नारायण जी नारियल एवं मिश्री अर्पित करना चाहिए ।
मीन राशि अनुसार एकादशी के उपाय
मीन राशि वाले जातक को राशि अनुसार एकादशी के उपाय के अनुसार इस दिन भगवान श्री विष्णु जी को केसर का तिलक लगाना चाहिए।
वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े