Rashi Anusar Ekadashi Upay to Boost Your Luck (12 Zodiac Remedies) राशि अनुसार एकादशी के अचूक उपाय: जानें मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत ही बड़ा महत्त्व है पद्म पुराण के अनुसार एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु जी का पूजन किया जाता है इस व्रत को करने से हर व्यक्ति को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है शास्त्रों के अनुसार एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु का पूजन किया जाता है एकादशी व्रत हर मास की कृष्ण पक्ष व शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन आता हैं।
12 राशियों के लिए एकादशी के 12 महाउपाय, चमकाएंगे आपका भाग्य | Ekadashi Remedies for All 12 Zodiac Signs (Mesh to Meen Upay)
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
हम यंहा आपको राशि अनुसार एकादशी के फ्री उपाय की जानकारी बताने जा रहे हैं जिन्हें आप एकादशी वाले दिन करके बहुत ही आसन उपाय से भगवान श्री विष्णु जी को प्रसन्न करके अपनी समस्त मनोकामना पूरी कर सकोगें।
मेष राशि अनुसार एकादशी के उपाय
मेष राशि वाले जातक को राशि अनुसार एकादशी के उपाय के अनुसार इस दिन शुद्ध घी में सिंदूर मिलाकर भगवान श्री विष्णु जी की प्रतिमा या फोटो के सामने दीपक जलाना चाहिए।
वृषभ राशि अनुसार एकादशी के उपाय
वृषभ राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान श्री कृष्ण जी को मिश्री युक्त माखन का भोग लगाना चाहिए।
मिथुन राशि अनुसार एकादशी के उपाय
मिथुन राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान श्री वासुकी नाथ जी को मिश्री का भोग लगाना चाहिए।
कर्क राशि अनुसार एकादशी के उपाय
कर्क राशि वाले जातक को राशि अनुसार एकादशी के उपाय के अनुसार इस दिन हल्दी मिश्रित दूध को भगवान नारायण जी को अर्पित करना चाहिए।
सिंह राशि अनुसार एकादशी के उपाय
सिंह राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान मदन गोपाल जी को गुड का भोग लगाना चाहिए।
कन्या राशि अनुसार एकादशी के उपाय
कन्या राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान श्री वेणुगोपाल जी तुलसीदल अर्पित करना चाहिए।
तुला राशि अनुसार एकादशी के उपाय
तुला राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान श्री हरी जी की प्रतिमा पर मुल्तानी मिटटी का लेप करना चाहिए।
वृश्चिक राशि अनुसार एकादशी के उपाय
वृश्चिक राशि वाले जातक को एकादशी के दिन श्री राधेश्याम जी को शहद मिश्रित दही का भोग लगाना चाहिए।
धनु राशि अनुसार एकादशी के उपाय
धनु राशि वाले जातक को राशि अनुसार एकादशी के उपाय के अनुसार इस दिन भगवान श्री नंदगोपाल जी को चने का भोग लगाना चाहिए।
मकर राशि अनुसार एकादशी के उपाय
मकर राशि वाले जातक को एकादशी के दिन श्री गोविन्द को पान के पत्ते में लौंग एवं इलाइची रखकर अर्पित करना चाहिए ।
कुंभ राशि अनुसार एकादशी के उपाय
कुंभ राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान नारायण जी नारियल एवं मिश्री अर्पित करना चाहिए ।
मीन राशि अनुसार एकादशी के उपाय
मीन राशि वाले जातक को राशि अनुसार एकादशी के उपाय के अनुसार इस दिन भगवान श्री विष्णु जी को केसर का तिलक लगाना चाहिए।
👉 Indira Ekadashi Vrat Katha in Hindi | इंदिरा एकादशी 2025: संपूर्ण व्रत कथा और महत्व
👉 Ekadashi Vrat Puja Vidhi 2025: एकादशी व्रत की संपूर्ण पूजा विधि, नियम और पारण विधि
👉 Ekadashi Vrat Udyapan Vidhi: एकादशी व्रत उद्यापन की संपूर्ण विधि, सामग्री और नियम
👉 श्री एकादशी माता की आरती | Ekadashi Mata Ki Aarti Lyrics & PDF
👉 एकादशी के 5 अचूक उपाय, चमकाएंगे आपका भाग्य | Ekadashi Ke Upay

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
