Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay – श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर राशि अनुसार उपाय खुलेगा भाग्य का दरवाजा यह तो आप सब जानते है की भगवान् श्री कृष्ण जी का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, वार बुधवार, नक्षत्र रोहिणी को अर्धरात्रि के समय मथुरा नगरी के कारागार में हुआ है। भगवान् श्री कृष्ण जी के पिता का नाम वासुदेव जी व् माता का नाम देवकी जी हैं। परन्तु उनका लालन पालन माता यशोदा व नन्दबाबा के यंहा हुआ हैं। हम यंहा आपको राशि अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय की जानकारी बताने जा रहे हैं।
Krishna Janmashtami Ke Rashi Anusar Upay – ग्रह दोष, खुशियां और सौभाग्य बढ़ाने के लिए जन्माष्टमी पर राशि अनुसार करें ये उपाय
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
मेष राशि अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय
जिस भी जातक की मेष राशि हो तो Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी वाले दिन अपने हाथों से गाय को मूंग से बनी कोई भी वस्तु खिलाये या आप मूंग की दाल भी खिला सकते हो साथ ही साथ आप श्री कृष्ण जी को जन्माष्टमी के दिन दूध से बनी हुई मिठाई या गुड का भोग लगाये और श्री कृष्ण जी को जन्माष्टमी के दिन लाल या सिंदूरी रंग के कपडे पहनावे। Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से मेष राशि वाले जातकों पर श्री कृष्ण जी की वर्ष भर कृपा बनी रहेगी।
वृषभ राशि अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय
यदि आपकी राशि वृषभ है तो Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी वाले दिन अपने हाथों से गाय को शक्कर या चीनी से बनी हुई कोई वस्तु खिलाये साथ ही साथ आप श्री कृष्ण जी को जन्माष्टमी वाले दिन पंजीरी और माखन-मिश्री का भोग लगाये और श्री कृष्ण जी को सफ़ेद रंग के कपडे पहनावे !! Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से वृषभ राशि वाले जातकों पर श्री कृष्ण जी का अनमोल आशीर्वाद सालभर बना रहेगा !
मिथुन राशि अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय
जिस भी जातकों की राशि मिथुन है तो Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी वाले दिन अपने हाथों से गाय को चने की बनी वस्तु या चने की दाल खिलाये और भगवान श्री कृष्ण जी को जन्माष्टमी के दिन पंचमेवा, केले व मक्खन आदि का भोग लगाये व श्री कृष्ण जी को जन्माष्टमी वाले दिन हरे रंग के कपडे पहनावे। Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से मिथुन राशि के जातक पर भगवान श्री कृष्ण जी असीम कृपा बनी रहेगी।
कर्क राशि अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय
यदि आप कर्क राशि के जातक हो तो Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी वाले दिन अपने हाथों से गाय को उडद की दाल की बनी वस्तु या उडद की दाल खिलाये और भगवान श्री कृष्ण जी को जन्माष्टमी के दिन पंचामृत, काजू व् केसर की बर्फी आदि का भोग लगाये और श्री कृष्ण जन्माष्टमी वाले दिन श्री कृष्ण जी को मोतिया या स्लेटी रंग के कपडे पहनावे। Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से कर्क राशि के जातकों पर सालभर श्री कृष्ण जी कृपा बनी रहती है।
सिंह राशि अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय
यदि आपकी राशि सिंह है तो Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी वाले दिन अपने हाथों से गाय को सरसो के तेल से बनी कोई वस्तु या उडद की दाल खिलाये साथ ही साथ आप भगवान श्री कृष्ण जी को जन्माष्टमी के दिन पंचामृत, रबड़ी व गुलाब जामुन आदि का भोग लगाये और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण जी को लाल या महेरुम रंग के कपडे पहनावे। Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके ऊपर भगवान श्री कृष्ण जी विशेष कृपा बनी रहेगी।
कन्या राशि अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय
यदि आप कन्या राशि के जातक है तो Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन अपने हाथो से गाय को गुड से बनी वस्तु या गुड खिलाये साथ में जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण जी को पिस्ता मिश्र दूध व मक्खन आदि का भोग लगाये और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण जी को हरे रंग के कपडे पहनावे। Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से भगवान श्री कृष्ण जी आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे।
तुला राशि अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय
यदि आप तुला राशि के जातक है तो आपको Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन अपने हाथो से गाय को केसरीया चावल बनाकर खिलाने चाहिए और भगवान श्री कृष्ण जी को इस जन्माष्टमी के दिन पंजीरी और मक्खन – मिश्री आदि का भोग लगाये और श्री कृष्ण को सफ़ेद रंग के वस्त्र पहनावे। Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से भगवान श्री कृष्ण जी आपकी हर इच्छा पूरी करेगें।
वृश्चिक राशि अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय
वृश्चिक राशि के जातकों को Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन अपने हाथो से गाय को घी से चुपड़ कर रोटी खिलानी चाहिए। और भगवान श्री कृष्ण जी को जन्माष्टमी वाले दिन दूध से बनी हुई पंचमेवा और गुड का भोग लगाना चाहिए व् भगवान् श्री कृष्ण को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लाल या सिंदूरी रंग के कपडे पहनावे। Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से भगवान श्री कृष्ण जी आपको हर कष्टों से मुक्त करेंगे।
धनु राशि अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय
यदि आप धनु राशि के जातक है तो Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन अपने हाथो से गाय को हरी घास खिलाये और भगवान श्री कृष्ण जी को जन्माष्टमी के दिन केसर की मिठाई और जूस का भोग लगाये और भगवान श्री कृष्ण को जन्माष्टमी वाले दिन पीले रंग के कपडे धारण करवाएं। Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से भगवान श्री कृष्ण जी कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी।
Shri Krishna 108 Names: Complete List, Meaning & PDF भगवान कृष्ण के 108 चमत्कारी नाम और उनके फायदे
मकर राशि अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय
यदि आपकी राशि मकर है तो आपको इस Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन अपने हाथो से गाय को गेंहू या आटे का बना हुआ हलुवा खिलाना चाहिए। और भगवान श्री कृष्ण जी को जन्माष्टमी के दिन बेसन से बनी हुई मिठाई और नमकीन का भोग लगाये। और श्री कृष्ण जन्माष्टमी वाले दिन श्री कृष्ण जी को नीले या आसमानी रंग के वस्त्र धारण करवाएं। Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से आपको सफलता प्राप्त होगी।
कुंभ राशि अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय
यदि आप कुंभ राशि के जातक है तो आपको Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन अपने हाथो से चने की दाल से बनी कोई वस्तु या चने की दाल गाय को खिलानी चाहिए और भगवान श्री कृष्ण जी को इस जन्माष्टमी के दिन बेसन की मिठाई, केले और नमकीन का भोग लगाना चाहिए व श्री कृष्ण जी को जन्माष्टमी के दिन नीले या आसमानी रंग के वस्त्र धारण करें। Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके भाग्य की उन्नति होगी।
मीन राशि अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय
यदि आप मीन राशि जातक है तो आपको Rashi Anusar Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन अपने हाथो से गाय को आलू से बनी कोई भी वस्तु खिलानि चाहिए और जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण जी को केसर की मिठाई और जूस का भोग लगाये व् भगवान श्री कृष्ण जी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करें। राशि अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय के अनुसार ऐसा करने से आपकी हर समस्या का निदान होगा।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
