Rashi Anusar Navratri Upay 2025 नवरात्रि 2025: राशि अनुसार करें ये अचूक उपाय (मेष से मीन), पूरी होगी हर मनोकामना यंहा हम आपके लिए राशि के अनुसार नवरात्रि उपाय लेकर आये हैं इसके साथ साथ आपको राशि अनुसार नवरात्रि में किस देवी की पूजा करें और क्या क्या करें इसके बारे में बताने जा रहे है ऐसा करने से आप अपनी राशि के स्वामी को मजबूत कर सकते है जिससे आपको अपने जीवन में बहुत फायदा दिखेंगा। हमारे द्वारा बताये जा रहे राशि अनुसार नवरात्रि के उपाय को पढ़कर आप अपनी राशि अनुसार पूजा करके इस नवरात्रि में माँ दुर्गा को प्रसन्न कर सकते हैं।
Rashi Anusar Navratri Ke Upay 2025: जानिए अपनी राशि के अनुसार कैसे करें नवरात्रि की पूजा और कुछ खास उपाय
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
Secret remedies for the 12 zodiac signs in Navratri | अपनी राशि अनुसार नवरात्रि में करें बस यह 1 काम, 9 दिन में बदल जाएगी किस्मत
मेष राशि अनुसार नवरात्रि के उपाय
यदि आप मेष राशि के जातक है तो आपको Rashi Anusar Navratri Upay अनुसार स्कंदमाता माता की विशेष उपासना करनी चाहिए और नवरात्री के दिनों में दुर्गा सप्तशती या दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए आप अपनी राशि ग्रह के अनुकूल लाल या पीले रंग के कपड़े पहने चाहिए आप डांडिया खेलते समय आपकी डांडिया लाल चंदन या खेर की लकड़ी की होनी चाहिए जो आपके लिए अति उत्तम होगी।
वृषभ राशि अनुसार नवरात्रि के उपाय
यदि आप वृषभ राशि के जातक है तो आपको Rashi Anusar Navratri Upay अनुसार महागौरी माता की विशेष उपासना करनी चाहिए और नवरात्री के दिनों में ललिता सहस्र का पाठ करना चाहिए आप अपनी राशि ग्रह के अनुकूल गुलाबी या सफ़ेद रंग के कपड़े पहने चाहिए आप डांडिया खेलते समय आपकी डांडिया गुलर के पेड़ की लकड़ी की होनी चाहिए साथ में सफ़ेद कपड़ा भी बांध ले जो आपके लिए अति उत्तम होगी महागौरी माता की अविवाहित कन्याओं आराधना करें तो उन्हें उत्तम वर की प्राप्ति होती है।
मिथुन राशि अनुसार नवरात्रि के उपाय
यदि आप मिथुन राशि के जातक है तो आपको Rashi Anusar Navratri Upay अनुसार देवी यन्त्र स्थापित करके माता ब्रह्मचारिणी की विशेष उपासना करनी चाहिए और नवरात्री के दिनों में तारा कवच का पाठ करना चाहिए आप अपनी राशि ग्रह के अनुकूल हरे रंग के कपड़े पहने चाहिए आप डांडिया खेलते समय आपकी डांडिया अपामार्ग की लकड़ी की होनी चाहिए साथ में हरा कपड़ा भी बांध ले जो आपके लिए अति उत्तम होगी।
कर्क राशि अनुसार नवरात्रि के उपाय
यदि आप कर्क राशि के जातक है तो आपको Rashi Anusar Navratri Upay अनुसार शैलपुत्री माता की विशेष उपासना करनी चाहिए और नवरात्री के दिनों में लक्ष्मी सहस्रनाम का पाठ करना चाहिए आप अपनी राशि ग्रह के अनुकूल सफेद या हल्के रंग के कपड़े पहने चाहिए आप डांडिया खेलते समय आपकी डांडिया पलाश या सफेद चंदन की लकड़ी की होनी चाहिए लकड़ी के डांडियों पर सफेद कपड़ा बांध लें जो आपके लिए अति उत्तम होगा।
सिंह राशि अनुसार नवरात्रि के उपाय
यदि आप सिंह राशि के जातक है तो आपको Rashi Anusar Navratri Upay अनुसार कूष्मांडा माता की विशेष उपासना करनी चाहिए और नवरात्री के दिनों में दुर्गा मंत्रों का जप करना चाहिए आप अपनी राशि ग्रह के अनुकूल पीले रंग के कपड़े पहने चाहिए आप डांडिया खेलते समय आपकी डांडिया आंकड़े के पेड़ की लड़की की होनी चाहिए जो आपके लिए अति उत्तम होगा।
कन्या राशि अनुसार नवरात्रि के उपाय
यदि आप कन्या राशि के जातक है तो आपको Rashi Anusar Navratri Upay अनुसार ब्रह्मचारिणी माता की विशेष उपासना करनी चाहिए और नवरात्री के दिनों में लक्ष्मी मंत्रों का जप करना चाहिए आप अपनी राशि ग्रह के अनुकूल हरे, सफेद या हल्के हरे रंग के कपड़े पहने चाहिए आप डांडिया खेलते समय आपकी डांडिया अपामार्ग (आंधीझाड़ा) की लकड़ी की होनी चाहिए जो आपके लिए अति उत्तम होगा।
तुला राशि अनुसार नवरात्रि के उपाय
यदि आप तुला राशि के जातक है तो आपको Rashi Anusar Navratri Upay अनुसार महागौरी माता की विशेष उपासना करनी चाहिए और नवरात्री के दिनों में काली चालीसा या सप्तशती के प्रथम चरित्र का पाठ करना चाहिए आप अपनी राशि ग्रह के अनुकूल सफेद और हल्के रंग के कपड़े पहने चाहिए आप डांडिया खेलते समय आपकी डांडिया सफेद पलाश या सफेद चंदन की लकड़ी की होनी चाहिए जो आपके लिए अति उत्तम होगी।
वृश्चिक राशि अनुसार नवरात्रि के उपाय
यदि आप वृश्चिक राशि के जातक है तो आपको Rashi Anusar Navratri Upay अनुसार स्कंदमाता माता की विशेष उपासना करनी चाहिए और नवरात्री के दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए आप अपनी राशि ग्रह के अनुकूल लाल और केसरीया रंग के कपड़े पहने चाहिए आप डांडिया खेलते समय आपकी डांडिया खैर की लकड़ी की होनी चाहिए जो आपके लिए अति उत्तम होगी।
धनु राशि अनुसार नवरात्रि के उपाय
यदि आप धनु राशि के जातक है तो आपको Rashi Anusar Navratri Upay अनुसार चंद्रघंटा माता की विशेष उपासना करनी चाहिए और नवरात्री के दिनों में दुर्गा संबंधित मंत्रों का यथाविधि अनुष्ठान करना चाहिए आप अपनी राशि ग्रह के अनुकूल पीले रंग के कपड़े पहने चाहिए आप डांडिया खेलते समय आपकी डांडिया पीपल की लकड़ी की होनी चाहिए जो आपके लिए अति उत्तम होगी।
🕉️ नवरात्रि व्रत कथा: 9 दिनों की संपूर्ण कथा, पूजा विधि और महत्व (2025)
🕉️ शारदीय नवरात्रि 2025 कलश स्थापना मुहूर्त: जानें सही तिथि, शुभ समय और विधि
🕉️ शारदीय नवरात्रि 2025: जानें संपूर्ण पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और सामग्री लिस्ट
🕉️ नवरात्रि 2025 के अचूक उपाय: धन, सफलता और सुख के लिए करें ये नवरात्रि के उपाय
🕉️ 9 दिनों के 9 अचूक उपाय जो पूरी करेंगे हर मनोकामना
मकर राशि अनुसार नवरात्रि के उपाय
यदि आप मकर राशि के जातक है तो आपको Rashi Anusar Navratri Upay अनुसार कालरात्रि माता की विशेष उपासना करनी चाहिए और नवरात्री के दिनों में नर्वाण मंत्र का जाप यथाविधि अनुष्ठान करना चाहिए आप अपनी राशि ग्रह के अनुकूल नीले रंग के कपड़े पहने चाहिए आप डांडिया खेलते समय आपकी डांडिया शमी के पेड़ की होनी चाहिए जो आपके लिए अति उत्तम होगी।
कुंभ राशि अनुसार नवरात्रि के उपाय
यदि आप कुंभ राशि के जातक है तो आपको Rashi Anusar Navratri Upay अनुसार कालरात्रि माता की विशेष उपासना करनी चाहिए और नवरात्री के दिनों में देवी कवच का पाठ करना चाहिए आप अपनी राशि ग्रह के अनुकूल काले या गहरे नीले रंग के कपड़े पहने चाहिए आप डांडिया खेलते समय आपकी डांडिया शमी के पेड़ की होनी चाहिए जो आपके लिए अति उत्तम होगी।
मीन राशि अनुसार नवरात्रि के उपाय
यदि आप मीन राशि के जातक है तो आपको Rashi Anusar Navratri Upay अनुसार चंद्रघंटा माता की विशेष उपासना करनी चाहिए और नवरात्री के दिनों में हरिद्रा (हल्दी) की माला से यथासंभव बगलामुखी मंत्र का जाप करना चाहिए आप अपनी राशि ग्रह के अनुकूल केसरिया, पीले या हल्के रंग के कपड़े पहने चाहिए आप डांडिया खेलते समय आपकी डांडिया पीले चंदन की लकड़ी की होनी चाहिए जो आपके लिए अति उत्तम होगी।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
