Tulsi Mata Ki Aarti Lyrics in Hindi | तुलसी जी की आरती (Tulsi Ji Ki Aarti) – पढ़ें संपूर्ण आरती और जानें इसका महत्व (जय तुलसी माता, सबकी सुखदाता) हमारे हिन्दू धर्म में तुलसी का बहुत महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। तुलसी को अपने घर पर लगाने से पर्यावरण शुद्ध होता है व सभी रोगों से रक्षा होती है। भगवान् श्री विष्णु जी व भगवान श्री कृष्ण जी को तुलसी अति प्रिय लगती हैं। तुलसी माता की पूजा से व्यक्ति के यंहा सुख सम्पति का वास होता है।
तुलसी माता की आरती PDF डाउनलोड | Tulsi Mata Ki Aarti in Hindi PDF
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

रोज पढ़ें यह तुलसी आरती, घर में होगा सुख-शांति और समृद्धि का वास | Tulsi Ji Ki Aarti Lyrics PDF Download
Tulsi Mata Aarti Hindi Lyrics | तुलसी माता आरती with Benefits
जय जय तुलसी माता
सब जग की सुख दाता, वर दाता
जय जय तुलसी माता ।।
सब योगों के ऊपर, सब रोगों के ऊपर
रुज से रक्षा करके भव त्राता
जय जय तुलसी माता।।
बटु पुत्री हे श्यामा, सुर बल्ली हे ग्राम्या
विष्णु प्रिये जो तुमको सेवे, सो नर तर जाता
जय जय तुलसी माता ।।
हरि के शीश विराजत, त्रिभुवन से हो वन्दित
पतित जनो की तारिणी विख्याता
जय जय तुलसी माता ।।
लेकर जन्म विजन में, आई दिव्य भवन में
मानवलोक तुम्ही से सुख संपति पाता
जय जय तुलसी माता ।।
हरि को तुम अति प्यारी, श्यामवरण तुम्हारी
प्रेम अजब हैं उनका तुमसे कैसा नाता
जय जय तुलसी माता ।।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े