Vijaya Dashami Ke Upay 2025: Remedies for Success, Money & Enemy Problems विजयादशमी के 10 चमत्कारी उपाय: शत्रु पर विजय, धन लाभ और कर्ज मुक्ति विजय दशमी या दशहरा का उत्सव आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि मनाया जाता है इससे एक तिथि पहले नवरात्रा समापन होते है विजय दशमी यानि की दशहरे के दिन श्री राम ने रावण का वध किया था और इसी के साथ साथ माता श्री दुर्गा ने असुरों का विनाश करके देवता को अपना अधिकार दिलवाया था इसी कारन से यह उत्सव मनाया जाता है। इस दिन रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण का पुतला बनाकर उन्हें जलाने की परंपरा मुख्य रूप से सर्वत्र प्रचलित है।
विजय दशमी यानि की दशहरे के दिन भगवान श्री राम, अस्त्र – शास्त्र और शमी के वृक्ष की पूजा करने का विधान है। हम आपको शास्त्रनुसार Vijaya Dashami Ke Upay बताने जा रहे है जिसे आपके द्वारा करने से निचिश्य ही लाभ प्राप्त मिलेगा। Free Upay.in द्वारा बताये जा रहे विजय दशमी के उपाय (Vijaya Dashami Ke Upay & Totke) को करके आप भी आपने जीवन में सब तरह के भय, संकट से मुक्ति पा सकते हैं।
विजयादशमी के 5 अचूक टोटके, जो साल भर दिलाएंगे विजय और समृद्धि | Vijaya Dashami Ke Upay 2025 – Remedies for Wealth, Victory & Peace
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

विजयदशमी उपाय धन और सफलता के लिए | Auspicious Remedies & Totke on Dussehra
➤ दशहरा 2025: शस्त्र पूजा की संपूर्ण विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र और महत्व
➤ दशहरा पूजा 2025: संपूर्ण विधि, शुभ मुहूर्त और पूजा मंत्र
➤ विजयादशमी पर पढ़ें अपराजिता स्तोत्र: संपूर्ण पाठ, अर्थ और विजय प्राप्ति के लाभ
➤ शमी वृक्ष के 10 चमत्कारी उपाय: शनि दोष से मुक्ति, धन लाभ और विजय प्राप्ति
➤ शमी शमयते पापं (शमी वृक्ष प्रार्थना (PDF): पढ़ें पूरा श्लोक, हिंदी अर्थ और लाभ
➤ विजयादशमी के उपाय आपके जीवन में भर देगे खुशियाँ | Vijaya Dashami Upay
👉 हर व्यक्ति से अपने जीवन समय में जाने अनजाने में पाप हो जाते है उन्ही पापों से बचने के लिए विजय दशमी के दिन श्री काली देवी का स्मरण करते हुए उन्हें काले तिल अर्पण करने के बाद आपके द्वारा किये गये पाप की झमा मांगे और अपनी बुरी आदत को त्याग दें।
👉 Vijaya Dashami Ke Upay के अनुसार इस दिन नवदुर्गा पर सिंदूर चढ़ाये और बचे सिंदूर को घर में रख के ऐसा करने से आपके जीवन में सौभाग्य की वृद्धि होती है।
👉 राम नवमी वाले दिन 11 काली गूंजा खरीद कर ले आये और फिर विजय दशमी वाले दिन नित्य कर्म व् स्नान के पश्चात इन्हे गंगाजल, गाय के कच्चे दूध से धोकर अपने पूजा स्थल पर रख दे और उनके बाद पूजा ख़त्म हो जाये तो इनको अपने पास या तिजोरी में रख दे। Vijaya Dashami Ke Upay के अनुसार करने से आपके जीवन में कोई परेशानी व् संकट नही आता है और जब कोई भी संकट आटा है तो इनका रंग बदल जाता है। एसा होने पर आप इन्हें हटा कर बहते हुए पानी में विसर्जित कर दे और किसी शुभ मुहूर्त में इनकी पुन: स्थापित कर ले।
विजय दशमी के अचूक उपाय: शमी पूजा से दूर होगी हर बाधा, मिलेगी सफलता
➤ विजय दशमी के दिन दोपहर के समय उत्तर-पूर्व व् ईशान कोण में शुद्ध भूमि पर एक साफ शुद्ध भूमि और स्वच्छ स्थल पर गोबर से लीप कर चंदन, कुमकुम, पुष्प से अष्टदल कमल का निमार्ण करके अपराजित देवी एवं जया और विजया देवी का स्मरण कर उनका पूजन करें। इसके बाद शमी वृक्ष का पूजन करें।-
ऐसा करने के बाद शमी वृक्ष के नीचे चावल, सुपारी व तांबे का सिक्का रखें और फिर वृक्ष की प्रदक्षिणा कर उसकी जड़ के पास मिट्टी व कुछ पत्ते घर लेकर आये। फिर थोड़ी सी मिट्टी वृक्ष के पास से लेकर उसे किसी पवित्र स्थान पर रख दें। ध्यान रखे की शमी के कटे फटे हुए पत्ते और डालियों नही होनी चाहिए क्युकी इसे डालियाँ और पत्ते का पूजन निधेष होता है। रात्रि में देवी मां के मंदिर में जाकर दीपक जलाएं साथ ही पूरे घर में रोशनी रखनी चाहिए।
➤ शास्त्रानुसार कहते है की भगवान श्री राम ने लंका पर विजय पाने के लिए वृक्ष का पूजन कर विजय प्राप्ति हेतु प्रार्थना की। और महाभारत के समय में जब पांडवों को देश निकला दिया गया जब तो उन्होंने अपने अंतिम वर्षो में अपने शस्त्रों को शमी के वृक्ष में छिपाए थे इन्ही 2 कारणों से शमी पूजन की प्रथा आरम्भ हुई। घर में ईशान कोण (पूर्वोत्तर) में स्थित शमी का वृक्ष विशेष लाभकारी और शुभकारी होता है।
नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए विजयादशमी पर करें ये सरल उपाय
- इस दिन देवी माँ दुर्गा के सब स्वरूप पर सिंदूर अर्पित करने से संतापों का नाश होता है। आपके घर और जीवन में वैभव और समृद्धि में वृद्दि होती है।
- विजय दशमी के दिन नित्य कर्म पूर्ण करने के बाद श्री हनुमान जी को प्रात: गुड़ व् चने और शाम को लड्डुओं का भोग लगाये और अपने जीवन में सब प्रकार के संकट को दूर करने की प्रार्थना करें। Vijaya Dashami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके जीवन सब प्रकार के भय और सकंट समाप्त होते हुए आपके प्रगति के मार्ग खुल जायेगे।
- विजय दशमी के दिन हत्थाजोड़ी पर सिंदूर चढ़ा कर फिर देवी माँ की अराधना करें। Vijaya Dashami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके यंहा धन-वैभव में वृद्धि होगी।
शत्रु पर विजय और हर संकट से मुक्ति, करें विजयादशमी का यह एक शक्तिशाली उपाय
➤ Vijaya Dashami Ke Upay के अनुसार माना गया है की नवरात्र में विजय दशमी के दिन शमी का पुँजन करने से घर में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है क्युकी शमी का वृक्ष टोने-टोटके के दुष्प्रभाव और नकारात्मक प्रभाव को दूर करता है। यदि विजय दशमी की संध्या में शमी वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से शत्रु पक्ष से युद्ध और मुक़दमो में विजय मिलती है और शत्रुओं का भय समाप्त होने के साथ आरोग्य व धन की प्राप्ति होती है।
➤ नवरात्र व विजय दशमी वाले दिन शुद्ध घी में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को लगाएं और शत्रु बाधा से मुक्ति के लिए प्रार्थना करे। Vijaya Dashami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके जीवन में शत्रु से मुक्ति मिलेगी।
➤ Vijaya Dashami Ke Upay के अनुसार विजय दशमी के दिन संध्या के समय सर्व सिद्धिदायी विजय काल का समय कहलाता है इस समय नीचे दिए गये गये मन्त्र का जाप मात्र से आपके जीवन में आप अपने शत्रु से विजय पा सकते हो। मंत्र निम्न रुप से है:
- “ॐ अपराजितायै नमः ॥” (5 माला का जप करें)
- ऊपर दिए गये मन्त्र का जाप करने के पश्चात श्री हनुमान जी का सिद्ध मन्त्र: “ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्”॥ (5 माला का जप करें )।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े