Vishwakarma Puja Vidhi 2025: Step-by-Step श्री विश्वकर्मा पूजा विधि 2025: जानें पूजा का सही समय, सामग्री लिस्ट और आरती हिंदू मान्याओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने ही ब्रह्मांड का निर्माण किया है और इन्हें दुनिया का पहला वास्तुकार माना जाता है। इस दिन लोग अपने संस्थान, कारखानों और यंत्रों को एक स्थान पर रखकर Sri Vishwakarma Puja करते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार दुनिया में मौजूद हर चीज का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने किया था। इनमें से प्रमुख, स्वर्ग लोक, सोने की लंका, और द्वारका आदि सभी का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया है।
हिंदू धर्म में विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्पकार माना जाता है। इस दिन लोग विश्वकर्मा देवता की पूजा करते है और अपने औजारों की साफ सफाई करते है, उनकी पूजा करते है। इस पोस्ट की सहायता से आप भी विश्वकर्मा जयंती के दिन पूजा विधि सही तरह से कर सकते है। Free Upay.in द्वारा बताये जा रहे श्री विश्वकर्मा पूजा विधि (Shri Vishwakarma Puja Vidhi) को पढ़कर आप भी बहुत आसन तरीके विश्वकर्मा जयंती की पूजा कर सकोंगे।
Vishwakarma Puja 2025: Complete Vidhi, Shubh Muhurat, Samagri & Mantra | विश्वकर्मा पूजा की संपूर्ण विधि, शुभ मुहूर्त, सामग्री और मंत्र (2025)
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

Vishwakarma Puja Vidhi in Hindi – इस विधि से करें विश्वकर्मा पूजा, साल भर बरसेगी कृपा! जानें सही तरीका
When is Vishwakarma Puja Performed 2025: श्री विश्वकर्मा पूजा कब की जाती हैं?
👉 भगवान विश्वकर्मा का जन्म “माघ माह की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि” को हुआ था।
👉 परन्तु लोक परम्पराओं में “भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष” या “भाद्रपद की संकान्ति” (कन्या की संकान्ति) को भगवान विश्वकर्मा की पूजा जाती है।
Vishwakarma Puja 2025 Date: विश्वकर्मा पूजा कब हैं? 2025
इस वर्ष 2025 में विश्वकर्मा व्रत पूजा को सितम्बर महीने की 17 तारीख़, वार बुधवार के दिन मनाई जायेगी।
श्री विश्वकर्मा पूजा मुहूर्त | Vishwakarma Puja Shubh Muhurat 2025
सूर्यादय से सुबह 09:17 बजे तक,
सुबह 10:49 से दोपहर 12:21 बजे तक,
शाम 03:25 से संध्या 06:29 बजे तक।
घर पर विश्वकर्मा पूजा कैसे करें? जानें सरल विधि, मुहूर्त और पूजा सामग्री | How to do Vishwakarma Puja at Home: A Step-by-Step Guide (2025)
इस दिन जातक को सुबह जल्दी उठकर स्नान करके साफ कपड़े धारण करें। इसके बाद अपने पूजा स्थल पर भगवान श्री विश्वाकर्मा जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। उसके बाद भगवान Sri Vishwakarma Puja करने का संकल्प लें । इसके बाद भगवान श्री विश्वाकर्मा जी की प्रतिमा पर माला अर्पित करके धूपबत्ती और शुद्ध घी का दीपक जलाये फिर अपने औजारों या मशीनों की पूजा करें।
भगवान विश्वकर्मा जी को प्रसाद का भोग लगाएं। अंत में हाथ में फूल और अक्षत लेकर भगवान विश्वकर्मा भगवान का ध्यान करने के बाद अक्षत को चारों ओर छिड़के दें और फूल को जल में छोड़ दें। ॐ आधार शक्तपे नम:, ॐ कूमयि नम:, ॐ अनन्तम नम: और ॐ पृथिव्यै नम: मंत्र पढ़ें और हाथ में मौली या कलावा बांधे।
साफ जमीन पर अष्टदल कमल बनाए और उस पर जल डालें। इसके बाद पंचपल्लव, सुपारी, सप्त मृन्तिका, दक्षिणा कलश में डालकर कपड़े से कलश की तरफ अक्षत चढ़ाएं। एक पात्र में थोड़े चावल भी रखें। वहीं इस पात्र को विश्वकर्मा जी की मूर्ति के आगे अर्पित करके भगवान श्री विश्वाकर्मा आरती और चालीसा का पाठ करें । Sri Vishwakarma Puja करने के बाद अपने व्यवसाय से जुड़े औजारों और यंत्रों को आगे रख जल, रोली, अक्षत, फूल और मिठाई से उनकी पूजा करें। इस दिन वातावरण में शुद्धि के लिए हवन भी जरूर करना चाहिए।
श्री विश्वकर्मा पूजा मंत्र | Vishwakarma Puja Mantra 2025
👉 ॐ आधार शक्तपे नम:,
👉 ॐ कूमयि नम:,
👉 ॐ अनन्तम नम:,
👉 ॐ पृथिव्यै नम:
।। श्री विश्वकर्मा गायत्री मन्त्र ।। Shri Vishwakarma Gayatri Mantra।।
👉 ॐ चतुर्भुजय विदमहे, हंसवाहनाय धीमहि। तन्नो विश्वकर्मा: प्रचोदयात ।।
श्री विश्वकर्मा पूजा फल | Vishwakarma Puja Benefits
मान्यता है कि Sri Vishwakarma Puja करने वाले व्यक्ति के घर धन-धान्य तथा सुख-समृद्धि की कभी कोई कमी नही रहती है। इस पूजा की महिमा से व्यक्ति के व्यापार में वृद्धि होती है तथा सभी मनोकामना पूरी हो जाती है।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े