Ram Navami Ke Upay 2025 : राम नवमी पर करें ये खास उपाय, सोने की तरह चमकेगी किस्मत राम नवमी के दिन भगवान श्री विष्णु के सातवें अवतार के रूप में मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का जन्म हुआ था। शास्त्रानुसार राम नवमी के इस अवसर पर दान पुण्य व विशेष पूजन करने से ग्रह बाधा और ग्रहों के दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलती है।
राम नवमी के उपाय करने से जातको को शत्रु शमन, उच्च पद की प्राप्ति, मानसिक शांति, नेतृत्व क्षमता, मनोबल में वृद्धि, संबंधों में मधुरता तथा प्रगति आदि के अवसरों की प्राप्ति के साथ समय की अनुकूलता प्राप्त होती है। हमारे द्वारा बताये जा रहे राम नवमी के उपाय को जानकर आप भी रामनवमी वाले दिन अपनी कुछ समस्या से मुक्ति पा सकते हैं।
राम नवमी के उपाय
– आप राम नवमी के उपाय के अनुसार इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्म पूर्ण करने के बाद अपने पूजा-स्थल में जाकर भगवान श्री राम की तस्वीर को शुद्ध जल से साफ करें व उनकी पूजा आराधना करेँ, श्री राम को सबसे पहले उन्हें कुमकुम, हल्दी, चंदन का तिलक लगाए फिर भगवान श्री राम को पुष्प अर्पित करें। इसके बाद भगवान राम की तस्वीर के सामने घी का दीपक और धुप बत्ती जलाएं और उस दिन श्री राम को खीर या मेवे का भोग लगाएं।
– रामनवमी के श्री राम का जन्मोत्सव इसी प्रकार मनाएं जैसे घर में कोई नन्हा शिशु जन्मा हो।
– रामनवमी के दिन कम से कम 9 कुंआरी कन्याओं को भोजन करना चाहिए ! साथ में कुछ उपहार भी दें।
– इस राम नवमी के उपाय के अनुसार इस दिन सहपरिवार के दिन भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करें।
– राम नवमी के उपाय के अनुसार इस दिन आप कुछ भी नया काम, घर, दुकान अथवा प्रतिष्ठान में पूजा-अर्चना कर प्रवेश कर सकते है।
– रामनवमी अपनी इच्छानुसार और सामर्थ्य अनुसार गरीब-असहाय लोगों को दान करें।
– हमारे इस राम नवमी के उपाय के अनुसार इस दिन रामरक्षास्त्रोत, राम मंत्र, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदर कांड आदि के पाठ करने चाहिए इससे ना सिर्फ अक्षय पुण्य मिलता है बल्कि धन संपदा के निरंतर बढ़ती रहती है।
Ram Navami Ke Upay 2025 Check
10 साल उपाय के साथ लाल किताब कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: यहां क्लिक करें
वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: यहां क्लिक करें
रामनवमी संबधित जानकारी के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप्स से: यहां से जुड़ें