Mata Skandmata Ki Aarti : नवरात्रि के पाँचवे दिन माँ स्कंदमाता देवी की आरती करने से प्रसन्न होंगी देवी नवरात्र के पांचवे दिन की शक्ति स्वरूपा मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जाती है।
स्कंदमाता की आरती
जय तेरी हो अस्कंध माता । पांचवा नाम तुम्हारा आता ॥
सब के मन की जानन हारी । जग जननी सब की महतारी ॥
तेरी ज्योत जलाता रहूं मैं । हरदम तुम्हें ध्याता रहूं मैं ॥
कई नामों से तुझे पुकारा । मुझे एक है तेरा सहारा ॥
कही पहाड़ो पर हैं डेरा । कई शहरों में तेरा बसेरा ॥
हर मंदिर में तेरे नजारे । गुण गाये तेरे भगत प्यारे ॥
भगति अपनी मुझे दिला दो । शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो ॥
इंद्र आदी देवता मिल सारे । करे पुकार तुम्हारे द्वारे ॥
दुष्ट दत्य जब चढ़ कर आएं । तुम ही खंडा हाथ उठाएं ॥
दासो को सदा बचाने आई । ‘चमन’ की आस पुजाने आई ॥
Mata Skandmata Ki Aarti Check
10 साल उपाय के साथ लाल किताब कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: यहां क्लिक करें
वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: यहां क्लिक करें
नवरात्रि संबधित जानकारी के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप्स से: यहां से जुड़ें